अलवर की धनतेरस: 308 करोड़ का रहा कारोबार, जमकर हुई खरीदारी

धनतेरस पर वाहन, ज्वेलरी, प्रॉपर्टी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और कपड़ों की जमकर खरीदारी हुई। बाजारों में सुबह से देर शाम तक भीड़ लगी रही। अलवर में धनतेरस पर 308 करोड़ का कारोबार हुआ। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस पर सभी वस्तुओं की खरीदारी को शुभ माना गया है। ऐसे में वाहन, ज्वेलरी, प्रोपट्री, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, बर्तन और रेडिमेड वस्त्र सहित बर्तन और घरेलू सामान की जमकर खरीदारी हुई।

इसके कारण एक ही दिन में करोड़ों का कारोबार हुआ। वहीं, बहुत से लोग बुधवार को भी धनतेरस मनाएंगे। इससे बुधवार को भी बाजार में खरीदारी का बूम देखने को मिलेगा। व्यापारियों के अनुसार इस बार धनतेरस पर उम्मीद से बेहतर कारोबार होने से पूरे बाजार में उत्साह का माहौल है। उनके अनुसार दीपावली पर लगभग सभी कंपनियों की ओर से डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। जो एक नवंबर तक ही मान्य रहेंगे। ऐसे में आगामी दो दिन खरीदारी के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेंगे।

3 करोड़ का रहा वस्त्र कारोबार

रेडीमेड वस्त्र एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा कोरजानी के अनुसार जिलेभर में एक ही दिने में करीब ढाई से तीन करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है। अलवर शहर में एक करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ है। इसके अलावा कस्बा स्तर पर मोटे कारोबार की जानकारी सामने आई है।

70 करोड़ का रहा सर्राफा और बर्तन बाजार

सर्राफा व्यापार कमेटी के अध्यक्ष दीपक गर्ग के अनुसार धनतेरस पर जिलेभर में 70 करोड़ रुपए से अधिक व शहर में 40 करोड़ का सर्राफा कारोबार रहा। इस दौरान सोना-चांदी और हीरे की जमकर खरीदारी हुई। आगामी दिनों में भाव में तेजी की संभावना को देखते हुए भी बहुत से लोगों ने आभूषण खरीदे। वहीं, बाजार में करीब 2 करोड़ रुपए के बर्जनों की बिक्री होने का अनुमान है।

185 करोड़ के वाहन बिके

ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुमित शुक्ला के अनुसार धनतेरस पर जिले में 5 हजार से अधिक दोपहिया वाहन, एक हजार से अधिक कार और 500 से अधिक ट्रेक्टर की खरीद हुई। ऐसे में करीब 185 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ है। आगामी दो दिनों में भी अच्छा कारोबार होने का अनुमान है।

30 करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक आइटम बिके

व्यापारी नेता प्रमोद विजय के अनुसार धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम की जमकर खरीद हुई। इस दौरान सबसे अधिक वॉशिंग मशीन और मिक्सी की खरीदारी हुई। इसके अलावा इलेक्ट्रिक चूल्हे भी लोगों की पसंद रहे। साथ ही फ्रिज और एसी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम की भी खूब खरीदारी हुई।

20 करोड़ का रहा प्रोपट्री बाजार

प्रोपर्टी व्यवसायी मनोज चाचान के अनुसार जिलेभर में 20 करोड़ रुपए से अधिक का प्रोपर्ट्री कारोबार होने का अनुमान है। इसके अलावा बहुत से लोगों ने बाहरी क्षेत्रों में भी जमीन और फ्लैट खरीदे हैं। इसके चलते रजिस्ट्रियां भी काफी हुई हैं।

Leave a Comment