अंधकार पर उजियारे की विजय के प्रतीक पर्व दिवाली की विधिवत शुरुआत मंगलवार को धनतेरस के साथ हो गई। स्वर्णनगरी के बाजारों में ग्राहकों की उमड़ी भीड़ ने व्यापारियों और दुकानदारों के यहां जमकर कारोबार करवाया। एक अनुमान के अनुसार एक ही दिन में लगभग 40 करोड़ का कारोबार हुआ। शहर के सभी बाजारों में खचाखच भीड़ का मंजर देखा गया। सबसे ज्यादा मांग एक बार फिर दुपहिया वाहनों और मोबाइल हैंडसेट्स की देखी गई। दूसरी ओर खाने-पीने की वस्तुओं से लेकर सोने-चांदी के जेवरात, घरेलू सामान, स्टील के बर्तन, चार पहिया वाहन, साज-सज्जा में काम आने वाली वस्तुओं आदि की भी खासी बिक्री हुई।