Nayanthara: नयनतारा ने अपने आकर्षक चेहरे का राज खोला, जानें आखिर क्यों वह अपनी उम्र से कम की लगती हैं

Nayanthara: नयनतारा को साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ‘लेडी सुपरस्टार’ कहा जाता है। वह अपने स्टनिंग लुक्स और एक्टिंग के लिए काफी जानी जाती हैं। हालही में उन्होंने एक अफवाह का जवाब दिया, जिसमें पपराजी ने कहा कि उनके बदलते चेहरे और खूबसूरत फेस के पीछे सर्जरी का हाथ है। जानें उनके जवाब को।

अपने आइब्रो को बताया गेम चेंजर (Called your eyebrows a game changer)

तमिल एक्ट्रेस ने बताया कि उनके राउंड फेस सालों साल चेंज होने का कारण उनके डाइट और वेट का उतार-चढ़ाव है, लेकिन उन्होंने अपने आइब्रो को रियल गेम चेंजर बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें आइब्रो में एक्सपेरिमेंट करना बेहद पसंद है। उन्होंने ये भी कहा कि उनका राउंड फेस शेप बहुत सालों तक रहा है, इसलिए लोगों को लगता है कि उनके लुक्स को देखकर वह पहले से काफी अलग लगती हैं। इसलिए लोगों को उनके फेस को देखकर लगता है कि उन्होंने कुछ सर्जरी करवाई है, लेकिन ऐसा नहीं है।

इसे भी पढ़ें- Skin Care Tips: स्वस्थ और दमकती त्वचा के लिए 5 प्राकृतिक ब्यूटी टिप्स

उन्होंने अपनी बॉडी चेंज पर बात कहा (She talked about her body change)

उन्होंने अपने डाइट को लेकर कहा कि उनके बॉडी में काफी कुछ चेंज हुआ है, लेकिन कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं है। उन्होंने ये तक बोल दिया कि उनकी स्किन को पिंच करके देख लो या फिर जला के, कोई प्लास्टिक सर्जरी है, जबकि वह 39 की हो चुकी हैं।

आइब्रो के ऊपर उनकी राय ये रही (Here’s her opinion on eyebrows)

आपकी फेस की फीचर काफी हद तक आपकी आइब्रो पर डिपेंड करती है और आइब्रो आपके पूरे फेस को चेंज करने का दम रखता है। उन्होंने आइब्रो की शेपिंग के ऊपर टिप्स भी दी हैं। कहा आपकी फेस अगर राउंड है, तो आपको स्टार्ट पॉइंट्स, आर्च और एंड पॉइंट अच्छे से मैपिंग कर के ही आइब्रो को शेप देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- सारा अली खान ब्युटि सीक्रेट्स, जाने स्किन का कैसे रखती है ख्याल

Leave a Comment