जोधपुर.
शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने रावण का चबूतरा के पास मंगलवार को एक महिला को गिरफ्तार कर बैग से 15 किलो डोडा पोस्त जब्त किया। पुलिस को आशंका है कि वह आस-पास के लोगों को मादक पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रही थी।
पुलिस के अनुसार कल्पतरू शॉपिंग सेंटर क्षेत्र में गश्त के दौरान एसीपी पश्चिम के चालक गणेशराम को महिला के बैग में संदिग्ध सामग्री होने की आशंका हुई। तलाशी में बैग में 15 किलो डोडा पोस्त मिला। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर बाड़मेर में सदर थानान्तर्गतचंवा गांव निवासी मीरादेवी (33) को गिरफ्तार किया। वह मादक पदार्थ किससे लेकर आई थी इस बारे में जांच की जा रही है।
चाय की दुकान पर डोडा पोस्त की बिक्री
बनाड़ थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बनाड़़ रोड पर पिलार बालाजी के पास चाय की थड़ी पर दबिश दी।वहां से 4.574 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। एफआइआर दर्ज कर डोडा पोस्त जब्त किया। मूलत: जाजीवाल बिश्नोइयान हाल खोखरिया में महादेव नगर निवासी दुकान संचालक हनुमानराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।