Dhanteras 2024: जयपुर शहर में मंगलवार को धनतेरस पर्व पर बाजारों में दिनभर गहमा-गहमी रहेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने व रोशनी देखने बाजार में आएंगे। पर्यटक भी शहर की रौनक निहारने परकोटा के बाजारों का रुख करेंगे।
मुख्य मार्गों पर यातायात के दबाव को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मंगलवार सुबह 10 से रात 11 बजे तक सिटी/मिनी बसों का संजय सर्कल, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट, धोबी घाट व रामगढ़ मोड़ से परकोटे मे प्रवेश निषेध रहेगा। ट्रैफिक डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित होगा। मंगलवार को माल वाहक वाहनों का परकोटा, संसार चन्द्र रोड, एमआइ रोड, अशोका मार्ग, यादगार तिराहा से रामबाग चौराहा, एमडी रोड पर प्रवेश निषेध रहेगा।
एमआइ रोड, अशोका मार्ग पर संचालित वन-वे को आवश्यकतानुसार लागू किया जा सकता है। परकोटे आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग रामनिवास बाग, रामलीला मैदान में की जाएगी। जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौडा रास्ता, किशनपोल बाजार, गणगौरी बाजार, चांदपोल बाजार में मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किग निषेध रहेगी। सुबह 10 बजे बापू बाजार, नेहरू बाजार, इंदिरा बाजार में चौपहिया वाहनों के लिए नो-व्हीकल जोन रहेगा।
यह भी पढ़ें- Train News: डेढ़ महीने तक जयपुर नहीं जाएगी मंडोर सुपरफास्ट और रानीखेत एक्सप्रेस, जानिए कारण