हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड पर पुलिस

हनुमानगढ़। जंक्शन रेलवे स्टेशन को तीस अक्टूबर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके तहत स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 29 अक्टूबर को यहां से गुजरने वाली सभी ट्रेन की जांच की गई। यात्रियों के सामान की तलाशी भी ली गई। इसके अलावा प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों की तलाशी ली गई। किसी तरह की अनहोनी को टालने में रेलवे की जीआरपी व आरपीएफ की टीम जुटी हुई है।

जंक्शन रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जेएन चौधरी ने बताया कि पुलिस के जवान अलर्ट मोड पर हैं। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस की टीम गहनता पूर्वक तलाशी अभियान चला रही है। जंक्शन सहित राज्य के कई रेलवे स्टेशनों और मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में हनुमानगढ़ जंक्शन स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : जोधपुर-पुणे फ्लाइट को पांचवीं बार बम की धमकी, अहमदाबाद में हुई जांच

रेलवे स्टेशनों और महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र कुछ दिन पहले हनुमानगढ़ जंक्शन स्टेशन अधीक्षक को मिला था जिसमें जैश ए मोहम्मद के नाम से तीस अक्टूबर को हनुमानगढ़ जंक्शन सहित राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसे देखते हुए रेलवे पुलिस ने स्टेशन क्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी है।

Leave a Comment