स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली के तहत शुरू हुई प्रदर्शनी…स्थानीय कला को बढ़ावा

जयपुर। ग्रेटर नगर निगम के मुख्यालय में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को प्रदर्शनी शुरू हुई। महापौर सौम्या गुर्जर और आयुक्त रूकमणी रियाड़ ने फीता काट प्रदर्शनी की शुरुआत की। यहां 17 स्टॉल्स लगाई गईं हैं। 30 अक्टूबर तक यह प्रदर्शनी चलेगी। ज्यादातर स्टॉल्स पर सजावटी सामान मिल रहा है। इसमें
जूट के बैग से लेकर घर के सजावटी सामान, हैंडमैड बैग से लेकर लकड़ी के बने घरोंदे शामिल हैं।
महापौर ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक मंच पर लाया गया है। उन्हें प्लेटफॉर्म दिया गया है। यह आयोजन वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने केलिए आयोजित किया जा रहा है।

निगम मुख्यालय में चला सफाई अभियान
ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में सोवामर को स्वच्छता अभियान चलाया गया। महापौर सौम्या गुर्जर सहित समिति चेयरमैन ने अपने कार्यालयों में सफाई की। इसके अलावा कई अधिकारियों ने अपने कार्यालय से अनुउपयोगी सामान निकालकर ट्रिपल आर सेंटर में जमा करवाया।
महापौर ने बताया कि जो सामान इन सेंटर्स पर आया है, उसको दिवाली से पहले कच्ची बस्तियों में जाकर बांटा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन घरों में सफाई के दौरान अनुउपयोगी सामान निकल रहा है, वे फेंके नहीं बल्कि इन सेंटर पर आकर जमा करवाएं।

Leave a Comment