राजस्थान में खनन माफियाओं का कहर: 6 साल में 24 की मौत, फिर 6 मामलों में ही क्यों मिली आर्थिक सहायता?

जयपुर। खनन माफिया के वाहनों ने सड़कों पर कहर मचा रखा है। बजरी हो या पत्थर, खनन के बाद परिवहन के दौरान इनके वाहनों से छह साल में 24 लोगों की जान चली गई। इनमें से मात्र 6 मामलों में ही मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता मिली है।

यह आंकड़ा विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में सामने आया है। विधायक यूनुस खान के अतारांकित सवाल के जवाब में गृह विभाग ने बताया कि वर्ष 2019 से 2024 तक खनिज पदार्थ के परिवहन के दौरान सड़क हादसों में 24 लागों की जान गई। इनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। दुर्घटना के बाद पुलिस ने 4 डम्पर, 1 ट्रक व 22 ट्रैक्टर जब्त किए थे। इनमें से 21 वाहन छोड़े जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: सरकारी टैंकरों से स्प्रिट चोरी कर बन रही अवैध शराब, मंडरा रही मौत; विभाग चुप

छह प्रकरणों में ही मृतकों के परिजन को सहायता राशि दी गई है। गृह विभाग ने बताया कि कुछ प्रकरणों में अभी तफ्तीश जारी है तथा कुछ प्रकरण न्यायालय मे विचाराधीन हैं। इस कारण इनमें आर्थिक सहायता नहीं दी गई। वहीं कुछ प्रकरण पुलिस अनुसंधान में सामान्य दुर्घटना के पाए गए।

यह भी पढ़ें: 3 राज्यों की पुलिस के लिए चुनौती बना तस्करों का नया तरीका, इस तरीके से कर रहे बजरी तस्करी

Leave a Comment