कॉस्मेटिक से भरे कंटेनर  में अवैध शराब का जखीरा

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर रविवार रात पुलिस ने अवैध शराब से भरा कंटेनर ट्रक पकड़ा। पुलिस ने चालक व खलासी को गिरफ्तार किया। कंटेनर से बरामद हरियाणा निर्मित शराब की बाजार कीमत बीस लाख रुपए बताई गई है। कंटेनर हरियाणा से गुजरात की तरफ जा रहा था।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि हमीरगढ़ पुलिस को हरियाणा निर्मित शराब की तस्करी की सूचना मिली। रविवार रात हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में हाईवे पर नाकाबंदी की। भीलवाडा से चित्तौड़गढ़ की तरफ जा रहे कंटेनर को तख्तपुरा के निकट रोका। थाना प्रभारी दिलीप सिंह व पुलिस टीम ने चालक व खलासी से पूछताछ की।

दोनों ने कंटनेर में कॉस्मेटिक सामान होना बताया। संदेह के आधार पर पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली। कॉस्मेटिक सामान की आड में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब व बियर के कुल 280 कार्टून पाए गए। परिवहन लाइसेंस नहीं होने पर पुलिस ने अवैध शराब समेत कंटनेर जब्त कर लिया।

पुलिस ने आबकारी एक्ट में चालक अलवर जिले के चौपानगी के गण्डवा निवासी बशीर मेव व खलासी मुस्तकिम मेव को गिरफ्तार किया। अनुसंधान अधिकारी पुर थाना प्रभारी जय सुल्तान सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को सोमवार शाम न्यायालय में पेश कर सात दिन के रिमांड पर लिया।

Leave a Comment