RJS 2024 Result : राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने सिविल जज कैडर-(आरजेएस) 2024 भर्ती का रिजल्ट घोषित कर दिया। RJS के 222 में से 150 पदों पर महिला अभ्यर्थियों ने बाजी मारी। RJS में सफल अभ्यर्थियों को राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने बधाई दी। पर असफल अभ्यर्थियों को कहीं बड़ी बात। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा अपनी मेहनत, लगन व दृढ़ संकल्प के बल पर राजस्थान न्यायिक सेवा ( RJS 2024) में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
वे भी निराश न हों, बस वे अपना प्रयास जारी रखें
राजस्थान के सीएम भजनलाल ने आगे कहा साथ ही जिन्हें अपेक्षित सफलता प्राप्त नहीं हुई है वे भी निराश न हों, बस वे अपना प्रयास जारी रखें, दृढ़ संकल्प बनाए रखें व आत्मविश्वास न खोएं। निश्चित ही आपका समर्पण, सकारात्मक दृष्टिकोण व अथक प्रयास आपको सफलता की ओर ले जाएगा। मैं प्रभु से आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
यह भी पढ़ें : Good News : राजस्थान सरकार का हिंदू शरणार्थियों को बड़ा तोहफा, मदन दिलावर बोले- छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप
आरजेएस 2024 : राधिका बंसल ने टॉप किया
राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने सिविल जज कैडर-(आरजेएस) 2024 भर्ती का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया। भर्ती में दबदबा कायम रखते हुए 222 में से 150 पदों पर महिला अभ्यर्थियों ने बाजी मारी। वरीयता में राधिका बंसल पहले स्थान पर रही, जबकि तनुराग सिंह चौहान दूसरे स्थान पर, प्रमा चौधरी ने तीसरा स्थान हासिल किया वहीं शीर्ष दस स्थानों में से नौ पर महिलाएं रहीं।
यह भी पढ़ें : Good News : मूंगफली उत्पादन में बीकानेर देश में अव्वल, पैदावार जानेंगे तो रह जाएंगे दंग
यह रही कट ऑफ
सामान्य श्रेणी की कट ऑफ 164.5, सामान्य (विधवा) की 153.5, सामान्य (परित्यक्ता) की 153.5, अनुसूचित जाति की 136.5, अनुसूचित जनजाति की 136, ईडब्ल्यूएस की 158, ओबीसी-एनसीएल की 152.5, ओबीसी-एनसीएल (परित्यक्ता) की 146, एमबीसी-एनसीएल की कट ऑफ 134 तथा दिव्यांगों की कट ऑफ 121.5, रही। विधवा श्रेणी की अभ्यर्थियों की कमी को देखते हुए परित्यक्ता श्रेणी के अभ्यर्थियों को चुना गया है।
यह भी पढ़ें : Railways : रेलवे का बड़ा बदलाव, अब पेंट्रीकार में नहीं बनेगा खाना