समाजकंटकों में नजर आए पुलिस का खौफ, नशावृत्ति पर लगाएं रोक

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर) पत्रिका. हाल ही क्षेत्र में नशे से दो युवाओं की मौत की दो घटनाएं सामने आई हैं। ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए बढ़ती नशावृत्ति पर प्रभावी कार्रवाई की जरूरत है। इसके साथ नशे के कारोबारियों व अपराधियों में पुलिस का खौफ दिखना भी आवश्यक है। सीएलजी सदस्यों ने यह बात रविवार शाम को थाने में सीएलजी बैठक में कही।
जानकारी अनुसार बैठक में शामिल जिला परिषद सदस्य दुलाराम इंदलिया, पूर्व पार्षद शेरङ्क्षसह खटीक, मोहन कल्याणा, रमेश अरोड़ा, नरेश मित्तल व राजेंद्र भादू आदि ने कहा कि क्षेत्र में चिट्टे व गांजे जैसे मादक पदार्थों का चलन बढ़ रहा है। वहीं, पिछले दो दिनों में नशे की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हुई है। ऐसे में पुलिस को प्रभावी कार्रवाई करने की जरूरत है। नागरिकों ने कहा कि यदि पुलिस को कोई सूचना दी जाती है उनके नाम लीक हो जाते हैं। ऐसे में आम नागरिक पुलिस को संदिग्ध नशा कारोबारियों के बारे में बताने से कतराता है। नागरिकों ने बताया कि वार्ड 6, 7, 8, 9 व 10 के अलावा गांधी पार्क, नेहरू पार्क व गुरुद्वारा बाबा दीप ङ्क्षसह एरिया में खुलेआम नशे का कारोबार किया जा रहा है। मौके पर डीएसपी संजीव चौहान व सीआइ सुरेंद्र प्रजापत ने हाल ही नशे के खिलाफ हुई कार्रवाईयों की जानकारी देते हुए नशे पर अंकुश लगाने के लिए आमजन को सहयोग करने की बात कही। उन्होंने सूचना देने वाले का नाम किसी भी हालत में लीक नहीं होने व प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

इन समस्याओं का भी हो निराकरण

बैठक में मौजूद महिला सदस्य परमजीत कौर ने कहा कि बडि$गां में शरा ठेके के आसपास खड़े नशेड़ी गाली-गलौज करते नजर आते हैं। इससे वहां महिलाओं का निकलना दूभर हो गया है। सदस्य डॉ.सन्नी बवेजा, विजय मिगलानी, सोनू चावला, राकेश मुटनेजा, सोमनाथ डंग, सही राम, मुकेश नारंग आदि ने गश्त व्यवस्था व बीट प्रणाली सु²ढ़ करने, बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे छोडऩे वाले युवकों पर प्रभावी कार्रवाई करने, थाने का बेसिक फोन दुरुस्त कराने व अन्य कई समस्याओं के निराकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि अपराध को रोकने के लिए समाजकंटकों में पुलिस का खौफ होना जरूरी है। पुलिस अधिकारियों ने समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया।

त्योहार पर नहीं बिगड़े सौहार्द व यातायात व्यवस्था

बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आगामी दीवाली त्योहार पर सौहार्द बनाए रखने के साथ बाजार की यातायात व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। डीएसपी ने कहा कि कुछ लोग सड$क के बीचोंबीच वाहन खड़ा कर खरीदारी करने चले जाते हैं। ऐसे में उनका चालान काटने के साथ अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। उन्होंने त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए लाइसेंसशुदा दुकानदारों को ही पटाखे लगाने व अन्य एहतियात बरतने की बात कही।

Leave a Comment