‘यह सरकार केवल गाय और धर्म के नाम पर वोट कमाना जानती है’; पायलट बोले- देश में BJP के खिलाफ माहौल

Rajasthan Politics: राजस्थान में गाय को लेकर घमासान मचा हुआ है। जैसे ही भजनलाल सरकार ने गाय को ‘अवारा’ कहने पर प्रतिबंध लगाया, वैसे ही विपक्ष के निशाने पर आ गए। अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि यह सरकार केवल गायों और धर्म के नाम पर वोट हासिल करना जानती है। इन्होने गायों की सुरक्षा, उनके अनुदान के लिए कुछ नहीं किया। बता दें, भजनलाल सरकार एक आदेश जारी किया है जिसके मुताबकि गाय को अब ‘अवारा’ की जगह ‘निराश्रित’ कहा जाएगा।

दरअसल, गायों के लिए ‘आवारा’ शब्द के इस्तेमाल के नए आदेश पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि यह सरकार केवल गायों और धर्म के नाम पर वोट हासिल करना जानती है। उनके पास इस बात का कोई डेटा नहीं है कि उन्होंने गायों की सुरक्षा पर कितना खर्च किया है। वे केवल इससे वोट हासिल करना जानते हैं। लोग अंततः उन पर भरोसा करना बंद कर देंगे और उन्होंने पहले ही ऐसा कर दिया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में ‘गाय’ पर छिड़ा संग्राम: जूली बोले- ‘मुंह में राम, बगल में छूरी’, यही BJP की असलियत; जानें मामला

सातों सीट जीतने का किया दावा

वहीं, सचिन पायलट ने महाराष्ट्र और झारखंड में हो रहे चुनावों को लेकर कहा कि दोनों राज्यों में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इसके अलावा राजस्थान में हो रहे उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस एकजुट है और सभी सातों सीटों पर मजबूत प्रत्याशी लड़ रहे है। पायटल ने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी उपचुनाव में कांग्रेस जीतने जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस सरकार के 11 महीने के कामकाज को देखने के बाद भाजपा से जनता का मोहभंग हुआ है। भाजपा सरकार जनहित की कई योजनाओं से दूर हो गई और सरकार में अलग-अलग सत्ता के केंद्र बनने से समस्याएं खड़ी हो गई। ऐसे में जनहित की योजनाओं को बंद करने से जनता के काम रुक गए। इसी वजह से प्रदेश में सरकार विरोधी माहौल है।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में मौजूदा सत्ता और संगठन में भारी खींचतान है, कौन क्या कर रहा है किसी को कुछ पता ही नहीं चल रहा है। वहीं, हरियाणा-राजस्थान रोडवेज ट्रेफिक पुलिस विवाद मामले पर सचिन पायलट ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह केवल रोडवेज तक नहीं हर हिस्से में हो रहा है, एमओयू हो गए लेकिन सार्वजनिक नहीं हुए।

यह भी पढ़ें : ‘डोटासरा का डांस करना गरिमा के खिलाफ’, मदन राठौड़ ने कसा तंज; बोले- गहलोत खुद फिक्सिंग के अभ्यस्त

जनगणना के मामले पर क्या कहा?

सचिन पायलट ने जनगणना के मामले पर कहा कि यह सरकार आकड़े दबाने का काम कर रही है, जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भी मौन है बीजेपी सरकार, कांग्रेस लगातार मांग कर रही है जनगणना की लेकिन बीजेपी जानबूझकर देरी हो रही है, जबतक आकड़े सार्वजनिक नहीं होंगे तो आमजन को लाभ कैसे होगा, बीजेपी केवल राजनितिक हित साधने की दिशा में काम कर रही है। जनगणना को डेफर करके केंद्र सरकार जनता को लुभा नहीं बना सकती, जनता में बीजेपी के प्रति पसंद कम हुई है।

इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा देश की जनता के साथ दोहरा रवैया अपना रही है, कई राज्यों को केंद्र सरकार भरपूर फंड दे रही है और कई राज्यों की सरकार फंड के लिए तरस रही हैं। केन्द्र सरकार के इस रवैये के कारण आज पूरे देश में भाजपा के खिलाफ माहौल है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan By-Poll: मंत्री बिश्नोई बोले- ‘हनुमान बेनीवाल ने जनता के सपने तोड़े’, खींवसर में खत्म होगा BJP का वनवास

सरकार ने जारी किया ये आदेश

गौरतलब है कि भजनलाल सरकार ने उपचुनाव से पहले बड़ा दांव चलते हुए गायों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। फैसले के मुताबिक अब गायों के लिए आवारा और बेसहारा जैसे शब्दों के उपयोग पर रोक लगा दी है। आदेश के अनुसार अब गाय के लिए निराश्रित शब्द का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही सभी सरकारी आदेशों, दिशा-निर्देशों, सूचना पत्र, परिपत्र और रिपोर्ट में ‘आवारा’ शब्द की जगह निराश्रित गौवंश का उपयोग किया जाएगा।

यहां देखें वीडियो-

Leave a Comment