डीजल सप्लाई के टैंकर में शराब की तस्करी, चालक ने पूछताछ में दिए गोल-मोल जवाब, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पंजाब से गुजरात को जोडऩे वाले मेगा हाइवे पर रविवार देररात बाड़मेर पुलिस की विशेष टीम व रागेश्वरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा एक टैंकर बरामद किया है। पुलिस ने 45 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी को गिरफ्तार कर टैंकर जब्त

एसपी ने बताया कि अवैध शराब तस्करी की रोकथाम को लेकर रागेश्वरी थानाधिकारी आदेश कुमार व डीएसटी प्रभारी अमीनखां मय टीम ने मेगा हाइवे पर नाकाबंदी करवाई। टीम को सरहद नया नगर के पास सिणधरी की तरफ से आ रहा संदिग्ध टैंकर को इशारा देकर रुकवाया। तलाशी ली तो इसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली। पुलिस ने वाहन चालक रमेश गिरी पुत्र ईश्वरगिरी निवासी शिवनगर, बाड़मरे से पूछतज्ञछ करने में उसने कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर टैंकर जब्त किया गया।

शराब की सप्लाई संभवत: गुजरात में होनी थी

टैंकर में से पंजाब निर्मित अवैध शराब के भरे 388 कार्टन मिले। बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत 45 लाख रुपए हैं। बरामद की गई शराब की सप्लाई संभवत: गुजरात में होनी थी। थानाधिकारी ने बताया कि डीजल सप्लाई के लिए जो टैंकर होता है, उसके अलग-अलग कॉलम होते है। उसमें शराब के कार्टन डाल देते है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर शराब तस्करी से जुड़े तार की जांच पड़ताल कर रही है। कार्रवाई में रागेश्वरी थाना के हैड कांस्टेबल वीरमखां, कांस्टेबल श्यामदान, दिनेश, जोगेंद्र, डालूराम, भगराज व डीएसटी टीम के हैड कांस्टेबल प्रेमाराम, नरसिंह, कांस्टेबल रमेश, दिनेश व स्वरूपसिंह शामिल रहे।

दर्जनों थाने पार कर पहुंच रही अवैध शराब

राजस्थान के एक दर्जन जिलों के 40-45 से अधिक थानों से तस्करी की अवैध शराब से भरा ट्रक बाड़मेर तक पहुंच गया। राजस्थान व गुजरात में अवैध शराब तस्करी की एक बड़ी वजह यह है कि पंजाब, हरियाणा में निर्मित होने वाली शराब की कीमत राजस्थान के मुकाबले कम है। ऐसे में हरियाणा, पंजाब के तस्करों की मदद से अवैध शराब का कारोबार राजस्थान और गुजरात तक फैला हुआ है।

हरियाणा, पंजाब तक फैला तस्करों का जाल

अवैध शराब तस्करी के कारोबार का जाल राजस्थान के बाहर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और अरुणाचल प्रदेश से जुड़ा होता है। गुजरात में शराब पाबंदी होने से शराब कारोबार करने वाले तस्करों की मौज बनी हुई है। कारण है कि गुजरात में शराब की राजस्थान से दो गुना कीमत मिलती है, ऐसे में शराब तस्कर अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में अवैध शराब की खेप गुजरात भेज रहे है।

Leave a Comment