बूंदी. धनतेरस का पर्व नजदीक आने के साथ ही शहर की सडक़ो पर भी बाजार सजने लगा है। प्रमुख बाजारों में धनतेरस का स्वागत करने के लिए व्यापारी तैयारी कर चुके हैं।
बाजारों मे रंगीन झालरों एवं रंग-बिरंगे मिट्टी के दीयों के साथ स्वर्णाभूषणों की दुकानें सज चुकी है। दीपावली से पहले ही रंगीन झालरों की रोशनी में चमचमाती दुकानें उपभोक्ताओं को लुभा रही है। शहर के कोटा रोड,इंद्रा मार्केट,चौमुखा बाजार,सब्जी मंडी रोड सहित अन्य बाजार कारोबार के लिए पूरी तरह सज चुके हैं।
शहर के मुख्य बाजार के फुटपाथों पर फूलों के गुलदस्ते,कपड़े एवं लक्ष्मी के पदचिह्नों के साथ ही धार्मिक प्रतीकों की दुकानें धनतेरस का स्वागत को तैयार नजर आईं। रविवार को भी बाजार में अच्छी खासी चहल पहल रही। दुकानदार दुकानों को सजामें में व्यस्त नजर आए।
हर बाजार ग्राहकों के अनुकूल तैयार
धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार है। दुकानदारों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह की सामग्री व वस्तुएं मंगवा ली है। इसके साथ ही दुकानों पर लगी डिस्पले लोगों को आकर्षित कर रही है। इलेक्ट्रॉनिक, सोने-चांदी,बर्तन बाजार,कपड़ा सहित अन्य क्षेत्र में धनतेरस के दिन बाजार में धनवर्षा होगी।