-अजमेर संस्करण ने मनाया 23 वां स्थापना दिवस
अजमेर. राजस्थान पत्रिका के अजमेर संस्करण ने सोमवार को 23 वें वर्ष में प्रवेश किया। कार्तिक कृष्ण एकादशी-द्वादशी की पावन वेला में उत्साह, उल्लास और उमंग के साथ वैशालीनगर कार्यालय, केसरगंज और आगरा गेट वितरण केंद्र में कार्यक्रम आयोजित हुए। शाम को फूल मालियान शिव मंदिर भोपों का बाड़ा में महाआरती का आयोजन किया गया। मंत्रोच्चार से आरती की गई।
सुबह केसरगंज और आगरा गेट वितरण केंद्र पर वितरकों ने केक काट कर और लड्डू वितरण कर अजमेर संस्करण के स्थापना दिवस की समारोह की शुरुआत की। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर आयोजित समारोह में सभी विभाग, सेंटर के प्रतिनिधि और अन्य भागीदार बने। शाम को वैशालीनगर कार्यालय में 23 वें स्थापना दिवस पर केक काटा गया।
मंत्रोच्चार से हुई आरतीराजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस पर फूल मालियान शिव मंदिर भोपों का बाड़ा में महाआरती का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार, झांझ, ढोल और अन्य वाद्य यंत्रों से आरती की गई। पंडित प्रकाश शर्मा, बालमुकुंद शर्मा ने आरती कराई। पार्षद नरेंद्र तुनवाल, पूर्व पार्षद आशा तुनवाल की अगुवाई में अरुण तुंदवाल, रूपचंद महावर, विनोद गढ़वाल, रूपचंद सोलंकी, प्रेमचंद दग्दी, दिलीप गहलोत सहित क्षेत्रवासी, पत्रिका परिवार और अन्य भागीदार बने। राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी चन्द्र प्रकाश जोशी, चीफ रिपोर्टर रक्तिम तिवारी, सीनियर रिपोर्टर दिलीप शर्मा का स्वागत कर राजस्थान पत्रिका की उत्तरोत्तर उन्नति की बधाई दी। वहीं राजस्थान पत्रिका पाठकों ने पत्रिका के सामाजिक सरोकार को सराहा। बाद में प्रसाद वितरित किया गया।