Good News : राजस्थान सरकार का हिंदू शरणार्थियों को बड़ा तोहफा, मदन दिलावर बोले- छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

Hindu Refugee Students Welfare Scholarship Scheme : राजस्थान सरकार की ओर से हिंदू शरणार्थी विद्यार्थी कल्याण छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है। शनिवार को शिक्षा मंत्री ने इसका अनुमोदित कर दिया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि राजकीय और राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत हिंदू शरणार्थी परिवारों के बच्चों को छात्रवृत्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत छात्रों को हिंदू शरणार्थी पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति और कक्षा 11 व 12 तक अध्ययनरत छात्रों को हिंदू शरणार्थी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी। योजना के अनुसार हिंदू शरणार्थी पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 6 से 10) 4000 रुपए वार्षिक और हिंदू शरणार्थी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 11 व 12) 5000 रुपए वार्षिक प्रदान की जाएगी।

विद्यार्थी विवरण प्रविष्टि में डाला गया हिंदू शरणार्थी का टाइप

इधर, योजना के आवेदन शुरू करने के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थी विवरण प्रविष्टि में हिंदू शरणार्थी का टाइप डाला गया है। इस पर हां या ना ( ड्रॉप डाउन) विकल्प उपलब्ध होगा। हां, विकल्प का चयन करने पर अभिभावक के शरणार्थी पहचान कार्ड संख्या का अंकन करना होगा और पहचान कार्ड अपलोड करना होगा।

यह भी पढ़ें : Video : गहलोत-पायलट को भेजा महाराष्ट्र, राजस्थान उपचुनाव से किया दूर! क्यों

शाला दर्पण पोर्टल पर करें आवेदन

निदेशालय की ओर से योजना की विज्ञप्ति जारी किए जाने के बाद विद्यालय के शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान विद्यालय के बैंक खाते में स्थानांतरित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस गांव में कमाल की व्यवस्था, चढ़ावे की राशि गांव में समान रूप से है बंटती, जानें क्यों

प्रदेश में 50 हजार से ज्यादा पाक विस्थापित परिवार

प्रदेश में 1990 के बाद आए 50 हजार से ज्यादा पाक विस्थापित परिवार हैं। इनमें से करीब 20 हजार परिवारों को नागरिकता मिल चुकी है। करीब 30 हजार परिवारों को नागरिकता मिलना बाकी है।

यह भी पढ़ें : सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर, सफाईकर्मी के 23,820 रिक्त पदों पर होगी भर्ती, चूके नहीं शीघ्र करें आवेदन

Leave a Comment