Diwali Shopping के लिए ये हैं जयपुर के सस्ते और मशहूर बाजार
पुरोहित जी का कटला
जयपुर के इस बाजार में कप प्लेट से लेकर, दीये-कैंडल, पूजा का सामान, बच्चों के ड्रेस थोक दामों पर मिलते हैं। प्लास्टिक से बने सजावट के सामान भी यहां आसानी से मिल जाते हैं।
जयंती बाजार और संजय बाजार
यहां लाइटिंग के लिए लैंप, लरियां और डेकोरेशन के सामान मिलते हैं।
चांद पोल बाजार
चांद पोल में स्थित खजाने वालों का रस्ता खरीदारी के मामले में सबसे फेमस जगह है। यहां बच्चों के कपड़े, लेडीज सूट आदि अच्छी क्वालिटी की मिलती है।
मनिहारों का रस्ता
ये जगह महिलाओं के लिए बेहद खास है। यहां उनकी चूड़ियां, खासकर सुंदर-सुंदर लाख की चूड़ियां और मेकअप का सामान आसानी से कम दामों पर उपलब्ध होता है।
दड़ा मार्केट
बड़ी चौपड़ के पास स्थित दड़ा मार्केट बच्चों के कपड़े, कुर्ता-पाजामा, फोटोग्राफ, सजावटी सामानों के लिए फेमस है।
सीकर हाऊस
चांदपोल से आगे स्थित सीकर हाऊस में घर के लिए पर्दे, बेड शीट, तकिया जैसे सामान थोक दामों में मिल जाएंगे। खिड़की के पर्दे, टीवी कवर, फ्रीज कवर आदि भी मिलते हैं।
जौहरी बाजार
जौहरी बाजार में महिलाओं के श्रृंगार का सामान, सोने-चांदी के आभूषण और सजावट के सामान आसानी से मिल जाते हैं।
चांदी की टकसाल बाजार
पटाखों के बिना दिवाली अधूरी-सी लगती है। चांदी की टकसाल बाजार पटाखों के लिए फेमस है। बड़े से बड़े शोरगर यहां मिल जाएंगे। उनकी दुकानों पर तरत-तरह के पटाखे उपलब्ध होते हैं। चांदी की टकसाल के पास ही हवा महल के नजदीक लड़कियों और महिलाओं के लिए जूतियां, जयपुरी रजाई आदि भी मिलती है जो काफी प्रसिद्ध है।
बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, चांदपोल बापू बाजार की सजावट देखने देश-विदेश से लोग राजस्थान की राजधानी जयपुर आते हैं।
दिवाली के मौके पर परकोटे की दिवाली देखने लायक होती है। दूर-दराज से लोग देखने आते हैं।