Dausa News: दिवाली से पहले मिठाई की दुकान पर मारा छापा, दुकानों को बंद कर इधर-उधर हो गए दुकानदार

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले के महुवा में दीपावली पर मिलावटी खाद्य सामग्री की बिकी को रोकने के लिए चिकित्सा व खाद्य विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को खाद्य विभाग के अधिकारी प्रकाशचंद सैनी ने महुवा के भरतपुर रोड पहुंचकर खाद्य सामग्री विक्रेता के यहां से सैंपल लिए।

उन्होंने बताया कि महुवा थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह की सूचना पर कार्रवाई की गई। मुख्य बाजार में मैसर्स ओमप्रकाश अनिल कुमार के गोदाम पर 200 किलो मिल्क केट व 102 किलो बर्फी को नकली मावा होने की आशंका में नष्ट कराया गया। साथ ही नमूने लेकर निस्तारण कराया गया।

बाजार से रसगुल्ला, कलाकंद, सोन पपड़ी, बर्फी, इमरती आदि के कुल दस नमूने लिए गए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भिजवाए गए हैं। मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इधर, खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई की जानकारी मिलते ही कई दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर इधर-उधर हो गए।

लालसोट क्षेत्र में भी खाद्य सुरक्षा विभाग ने तीन मिष्ठान की दुकानों पर कार्रवाई कर आठ नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश प्रजापत ने व्यापारियों को दुकानों पर जांच कर शुद्ध मिठाई विक्रय करने को कहा।

Leave a Comment