8 माह पहले 56 लाख की लागत से बना इंटरलॉकिंग फुटपाथ, 28 लाख की स्ट्रीट लाइटों के लिए खोदा

हिण्डौनसिटी. रीको औद्योगिक क्षेत्र में सड़क चौड़ाईकरण के लिए 56 लाख रुपए लागत से बना इंटरलॉकिंग फुटपाथ स्ट्रीट लाइट योजना के भेंट चढ़ गया है। विद्युत पोलों के आधार निर्माण व केबिल बिछाने के लिए 8 माह पहले बने फुटपाथ को खुदाई कर उखाड़ दिया। चंद माह बाद एक स्थान पर दूसरा कार्य होने से उद्यमी आइआइडी सेेंटर में 75.56 लाख रुपए की लागत से चल रहे इंटरलॉकिंग फुटपाथ को लेकर आशंकित हैं। दरअसल राजस्थान स्टेट इण्डस्ट्रियल डवलपमेंट एण्ड इंवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (रीको) ने औद्योगिक क्षेत्र में आंतरिक सडक़ों के चौड़ाईकरण व सौंदर्यीकरण के लिए बीते वर्ष अगस्त माह में 70.56 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की थी। निविदा प्रक्रिया के बाद के सड़क के दोनों ओर दो-दो मीटर चौड़ाई के फुटपाथ निर्माण के लिए 56 लाख रुपए का कार्यादेश जारी किया गया। धीमी चाल के कारण अगस्त से दिसबर 2023 यानी चार माह की अवधि का कार्य इस वर्ष के प्रारंभ में पूर्ण हुआ था।

उद्यमियों को सड़क चौड़ी होने से माल से भरे वाहनों के आवागमन में सहूलियत मिली। इस बीच औद्योगिक क्षेत्र में जून माह में रीको ने जयपुर मुयालय से 28.86 लाख रुपए की लागत विद्युत पोल रोप कर एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने स्वीकृति जारी कर दी। इसके तहत सडक़ किनारे पोल लगाने व परस्पर विद्युत कनेक्शन के लिए विद्युत लाइन बिछाने के लिए गत दिवस शुरू हुए खुदाई कार्य में इंटरलॉकिंग टाइल्सों को उखाड़ कर फुटपाथ को खुर्द-बुर्द सा कर दिया है।

…तो आइआइडी सेंटर में भी उखड़ेगा फुटपाथ
रीको सूत्रों के अनुसार फिलहाल औद्योगिक क्षेत्र में अंतरिक सडक़ों के किनारे स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं। सडक़ों पर रोशनी के लिए आगे आइआइडी सेंटर में भी स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। गौरतलब है कि वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्र के आइआइडी सेंटर में इंटरलॉकिंग टाइलों सडक़ चौड़ाई करण कार्य अंतिम अंतिम चरण में है। ऐसे में यहां स्ट्रीट लाइटें लगेंगी तो 75.56 लाख से बन रहे फुटपाथ के भी खुदाई से खुर्दबुर्द होने की आशंका रहेगी।

इनका कहना है

सड़क चौड़ाईकरण के बाद स्ट्रीट लाइट की स्वीकृति मिली। ऐसे में केबल बिछाने के लिए फुटपाथ की खुदाई करनी पड़ी। स्ट्रीट लाइट लगा रहे संवेदक को फुटपाथ की मरमत कर इंटरलॉकिंग टाइलों से यथावत लगाने को ताकीद गया है।

हरीश कुमार मुनोतिया, कनिष्ठ अभियंता रीको औद्योगिक क्षेत्र, हिण्डौनसिटी

औद्योगिक क्षेत्र में विकास कार्यों का स्वीकृति से पहले एक रोड मैप तैयार होना चाहिए और प्राथमिकता व क्रम के आधार पर कार्यादेश जारी किए जाएं। जिससे नए विकास कार्य के लिए हाल ही में पूर्ण हुआ काम क्षतिग्रस्त नहीं हो।

दिलीप गुप्ता, अध्यक्ष रीको उद्योग मंडल,हिण्डौनसिटी

Leave a Comment