लोहा व्यापारी पर फायरिंग व लूट के मामले का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

राजगढ़. पुलिस ने गुरुवार शाम को लोहा व्यापारी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग व लूटपाट मामले का पर्दाफाश करते हुए महवा थाने के एक हिस्ट्रीशीटर व गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान अन्य वारदात का भी खुलने की उम्मीद है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 24 अक्टूबर को राजगढ़ कस्बा निवासी लोहा व्यापारी हरिशंकर गुप्ता कार से गोदाम मूनपुर से राजगढ़ जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने कार से पीछा कर व्यापारी की कार के टायर में गोली मार दी। बदमाशों ने कार आगे लगाकर व्यापारी की गाड़ी को रोक लिया और लूटपाट की। जान से मारने की नियत से गाड़ी पर फायरिंग की गई। घटना में ड्राइवर महेन्द्र मीणा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश फायरिंग व लूटपाट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

मामले में आईजी अजय पाल लांबा व पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देश पर अलवर ग्रामीण एएसपी डॉ. प्रियंका के सुपरविजन व राजगढ़ डीएसपी मनीषा मीना के मार्गदर्शन में फायरिंग व लूटपाट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने घटना को लेकर वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान करते हुए घ्टना का खुलासा किया।

टीमों ने साक्ष्य जुटाते हुए अपराधियों को चिह्नित कर वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के सरगना को महवा दौसा से राउंडअप किया गया। आरोपी ने रास्ते में टायलेट के बहाने फरार होने का असफल प्रयास किया। इस दौरान पहाड़ी पर भागते समय आरोपी के पैरों में चोट आई है। इलाज के बाद आरोपी भगवान सहाय उर्फ काडू पुत्र दिलीप सिंह मीणा निवासी हडिया महवा दौसा को गिफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी भगवानसहाय के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अलवर, जयपुर व दौसा में 26 अपराधिक प्रकरण दर्ज है।

Leave a Comment