लोक कलाकारों ने बिखेरी राजस्थानी सांस्कृतिक छटा

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). श्रीगंगानगर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम ‘एक शाम धोरों के नाम’ राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम ने रविवार को समां बांध दिया। शहर के हनुमान खेजड़ी मंदिर के पास आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्थानी संस्कृति की अनुपम छटा बिखरी। वहीं कार्यक्रम में धोरों पर नागरिकों ने कैमल सफारी का आनंद उठाया। ऊंटों ने दो चारपाइयों पर हैरतअंगेज नृत्य प्रस्तुत कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। वहीं, घोडिय़ों का नृत्य देखकर दर्शक दंग रह गए।
हनुमान खेजड़ी मंदिर के पास हुए कार्यक्रम में लोक गायकारों व नृत्य दलों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेशकर वाहवाही लूटी। रात साढ़े दस बजे तक चले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक परिवार सहित धोरों पर खुले आसमान के नीचे जुटे। कार्यक्रम शुरुआत जिला कलक्टर डॉ. मंजू, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, श्रीगंगानगर एडीएम रीना छींपा, सूरतगढ़ एडीएम कन्हैयालाल सोनगरा, एसडीएम संदीप काकड़, जिला प्रमुख कविता रेगर,सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर,श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, पूर्व मंत्री रामप्रताप कासनिया, डीएसपी प्रतीक मील, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़, जिला पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की। जिला कलक्टर ने सभी नागरिकों व अधिकारियों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।

चरी,भवई और मयूर नृत्य ने किया मंत्रमुग्ध

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत 75 वर्षीय लोक गायकार नेक मोहम्मद ने स्वागत गीत पधारो म्हारे देश के साथ धरती धोरां री के साथ की। इसके बाद दमादम मस्त कलंदर, नींबूडा़ नींबूड़ा, ढोल मंजीरा बाजै रे जैसा लांगा गायन कर माहौल आंनदमय बना दिया। इसके बाद बीकानेर की वर्षा सैनी व पार्टी ने सिर पर अग्रि से प्रज्वलित कर मटके रखकर बन्ना रे बागां में झूला घाल्या..पल्लो लटकै..काल्यो कूद पड़्यों मेले में सहित अन्य राजस्थानी गीतों पर घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी। जोधपुर के कलाकार सूरमानाथ दल ने कालबेलिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी तो जैसलमेर के आंनद ङ्क्षसह सहित अन्य कलाकार दल ने घुटना चक्री का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया।

सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस जाब्ता रहा तैनात

कार्यक्रम के मद्देनजर हनुमान खेजड़ी मंदिर रोड पर वाहनों की आवाजाही पूर्णतया बंद रही। यहां से अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के वाहनों की ही आवाजाही रही। कार्यक्रम स्थल पर सिटी थानाधिकारी दिनेश सहारण, सदर थानाधिकारी कृष्ण कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज मूलङ्क्षसह शेखावत के नेतृत्व में यातायात पुलिस कर्मियों के अलावा सिटी, सदर व पुलिस लाइन का जाप्ता भी तैनात रहा। इसके अलावा सीएचसी के डॉ.कैलाश सारस्वत के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भी मौके पर
मौजूद रही।

Leave a Comment