मेहमान बन आए थे शादी में, 56 तोला सोना चोरी कर भागे थे

जोधपुर.

राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत चोखा स्थित रिसोर्ट में आयोजित शादी समारोह से 56 तोला सोने से भरा बैग चोरी करने वाले दोनों युवक मेहमान बनकर आए थे। दोनों ने मेहमानों की तरह नए कपड़े व जूते पहने थे। काफी देर तक मेहमानों के बीच शादी का लुत्फ लेने के बहाने रैकी करते रहे। महिला के 56 तोला सोने से भरा बैग रखते ही एक युवक ने बैग चुरा लिया था और साथी के बाहर बाहर निकलकर बाइक लेकर रफ्फूचक्कर हो गए थे। पुलिस ने पांच सौ से अधिक फुटेज से 14 सौ से 15 सौ किमी तक पीछा करते हुए मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में कडि़या गांव पहुंची, जहां से 52 लाख रुपए के 635 ग्राम सोना बरामद किया।आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि गत 20 अक्टूबर की रात एक रिसोर्ट में शादी समारोह में चौहाबो सेक्टर-23 निवासी कीर्ति पत्नी सौरभ मेहता का 56 तोला सोना व आठ हजार रुपए से भरा बैग चोरी कर लिया गया था। फुटेज में दोनों चोर नजर आए थे। एडीसीपी (पश्चिम) निशांत भारद्वाज व एसीपी (प्रतापनगर) रविन्द्र बोथरा के निर्देशन में थानाधिकारी देवीचंद ढाका के नेतृत्व में फुटेज से इनके रूट के कैमरे चेक किए गए। करीब पांच सौ कैमरों के फुटेज देखने से पुलिस को एमपी में राजगढ़ जिले के कडि़या गांव की गैंग का पता लगा। एसआइ लालाराम व प्रेमनाथ को तलाश में भेजा गया। कडि़या गांव निवासी कुनाल सांसी व अरूण सांसी को नामजद किया गया।

राजगढ़ पुलिस की मदद से आरोपियों के मकान में दबिश दी गई। आरोपी तो पकड़ में नहीं आए, लेकिन आरोपियों ने 635 ग्राम सोना व आठ हजार रुपए पुलिस तक भिजवा दिए। इन्हें लेकर पुलिस जोधपुर पहुंची।

बाइक पर भागे थे आरोपी

एसीपी रविन्द्र बोथरा ने बताया कि दोनों आरोपी वारदात के बाद बाइक पर भागे थे। बाइपास पर ओवरब्रिज होकर शहर से बाहर गए थे। इससे अंदेशा है कि दोनों युवक बाइक लेकर ही आए होंगे।

Leave a Comment