बजरी माफिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बजरी से भरे डम्परपकड़े

जोधपुर.

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, बोरानाडा थाना पुलिस और जिला विशेष टीम डीएसटी पश्चिम ने अवैध बजरी से भरे दो डम्पर जब्त कर दोनों चालकों को गिरफ्तार किया। वहीं, बोरानाडा थाना पुलिस ने संदिग्ध हालात में घूम रही कैम्पर से सात जनों को गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि झंवर थाना पुलिस को अवैध बजरी से भरे एक डम्पर के शहर में आने की सूचना मिली। बोरानाडा थाना पुलिस व डीएसटी ने तलाश शुरू की और पाल मेला रोड से एक आवासीय कॉलोनी के बीच अवैध बजरी से भरे डम्पर को पकड़ा। दस्तावेज न होने पर डम्पर जब्त कर बालेसर थानान्तर्गतबांवरली गांव में गाजणा बास निवासी अजीज खान पुत्र उमराव खान को गिरफ्तार किया।

इसी तरह, चौहाबो थानाधिकारी फगलूराम के नेतृत्व में पुलिस ने शोभावतों की ढाणी में टैम्पो स्टैण्ड के पास खड़े अवैध बजरी से भरे एक डम्पर को जब्त किया। मूलत: उज्जैन हाल कबीर नगर निवासी चालक अर्जुन पुत्र तेजूलाल मेघवाल को गिरफ्तार किया। बोरानाडा थाना पुलिस ने रात्रिगश्त के दौरान संदिग्ध हालात में घूम रही कैम्पर पकड़ी। उसमें सवार लोहावट थानान्तर्गत डेरियों की ढाणी निवासी इमरान पुत्र इनायत खां, सलीम पुत्र उमराव खान, शाहबुद्दीन पुत्र दीने खां, घंटियाला गांव निवासी फिरोज पुत्र मोहम्मद खान, बरकत पुत्र मजीद खां बेरू में देदीपा नाडा निवासी गजेन्द्रसिंह पुत्र गुलाब सिंह और बासनी भाटियान निवासी अजयराजसिंह पुत्र जोगेन्द्रसिंह को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कैम्पर भी जब्त की गई।

Leave a Comment