अजमेर। अजमेर विकास प्राधिकरण ने विकास कार्यों के लिए बजट मंजूरी के बाद कार्यादेश जारी कर दिया है। इसमें जवाहर रंगमंच पर करीब पांच करोड़ रुपए खर्च कर जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कई आवासीय योजनाओं में सड़क, विद्युतीकरण व अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे।
प्राधिकरण उपायुक्त सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि प्राधिकरण ने विभिन्न क्षेत्रो में विकास कार्यों के लिए कार्यादेश जारी किए हैं। जवाहर रंगमंच में रिनोवेशन के लिए 4.93 करोड़, पृथ्वीराज नगर योजना में शेष विद्युतीकरण के लिए 6. 28 करोड़, हरिभाऊ उपाध्याय नगर ए ब्लॉक में सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 1.13 करोड़, वार्ड 62 व 63 प्रताप नगर में नाला निर्माण के लिए 1.04 करोड़, वार्ड 79 द्वारका नगर गली संख्या 4 में नाला निर्माण पर 79 लाख, पंचशील नगर में ब्राविया रेजीडेंसी से जन शिक्षण संस्थान तक सड़क निर्माण पर 72 लाख, जयपुर रोड पर डिवाइडर प्लांट मेंटेनेंस एवं रोड साइड सफाई आदि कार्य पर 22 लाख रुपये सहित कुल 15.11 करोड़ के कार्यादेश जारी किए गए।
दक्षिण जोन में 2.7 करोड़ के विकास कार्य
दक्षिण जोन में डीडी पुरम योजना व तबीजी गांव की एप्रोच रोड के लिए 1. 49 करोड़, संगम विहार कॉलोनी में सड़क निर्माण के लिए 77 लाख, आदर्श नगर पार्क के जीर्णोद्धार के लिए 44 लाख सहित 2. 7 करोड़ के कार्यों के लिए कार्य के लिए कार्यादेश जारी किए हैं।
मानचित्र समिति की बैठक
अजमेर विकास प्राधिकरण की मानचित्र समिति ( ले-आउट प्लान) की सातवीं बैठक आयोजित की गई। इसमें उत्तर जोन के 10 प्रकरण रखे गए जिसमें 9 निजी खातेदारी की आवासीय योजना व एक रिसोर्ट, पुष्कर जोन में 5 प्रकरण में 4 रिसोर्ट व 1 पेट्रोल पम्प, किशनगढ़ जोन में 1 निजी खातेदारी की आवासीय योजना के प्रकरण सर्वसम्मति से अनुमोदित किए गए।
यह भी पढ़ें : चूरू जिले को बड़ी सौगात: 184 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगे 12 नए ओवरब्रिज