छात्र का अपहरण, शराब में मूत्र पिलाने का प्रयास, हवाई फायर, 50 लाख मांगे

जोधपुर.

उदयमंदिर थानान्तर्गत मोहनपुरा पुलिया क्षेत्र में अपार्टमेंट के पास कुछ युवकों ने एमसीए छात्र का कार में अपहरण कर शराब में मूत्र पिलाने का प्रयास किया। कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया और हवाई फायर कर 50 लाख रुपए मांगे। दूसरे दिन रुपए देने का भरोसा दिलाने पर छात्र को अपार्टमेंट के पास छोड़ दिया गया। पुलिस ने किसी के मोबाइल में वीडियो देख सम्पर्क किया तो छात्र ने दो सप्ताह बाद चार नामजद के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। आरोपी अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं।

पुलिस के अनुसार मूलत: कोटा हाल मोहनपुरा पुलिया क्षेत्र में अपार्टमेंट निवासी छात्र ने वकील मोदी, वजीद खान, अशफाक व सऊद के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि गत 11 अक्टूबर शाम छह बजे छात्र कोचिंग जाने के लिए अपार्टमेंट के बाहर खड़ा था। इस दौरान उसे जबरन कार में बिठाकर अपहरण कर लिया। आरोपियों ने उसे शराब पीने की पेशकश की, लेकिन मना कर देने पर आरोपियों ने शराब में मूत्र मिलाकर पिलाने का प्रयास किया। इससे इनकार करने पर मारपीट की गई। कपड़े उतरवा दिए और वीडियो बनाया गया। आरोपियों ने उससे 50 लाख रुपए मांगे, लेकिन छात्र ने असमर्थता जताई। आरोपी उसे सूरसागर होकर एक जगह ले गए, जहां कुछ साथी पहले से शराब पी रहे थे। आरोपियों ने उसे भगाया। इस दौरान एक आरोपी ने पिस्तौल निकाली और हवाई फायर कर धमकाया। दबाव में आकर पीडि़त छात्र ने दूसरे दिन रुपए की व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया। तब आरोपी उसे अपार्टमेंट के बाहर छोड़कर चले गए। आरोपियों ने छात्र के मोबाइल में नम्बर भी सेव किए और पुलिस में रिपोर्ट करवाने पर परिवार को जान से मारने की धमकियां दी।

Leave a Comment