Rajasthan News-दिल्ली के दस्तावेज देकर अजमेर में ठहरा था पाक नागरिक

अजमेर(Ajmer News). पाक नागरिक के सात साल अजमेर में आम नागरिक व मीडियाकर्मी बनकर घूमने का मामला सामने आने पर शनिवार को खुफिया एजेन्सी में हड़कम्प मच गया। उसकी अजमेर में गतिविधियों के संबंध में जांच की जा रही है।

पत्रिका में 26 अक्टूबर के अंक में ‘सात साल तक अजमेर में आम शहरी बनकर घूमता रहा पाक नागरिक’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद रामगंज थाना पुलिस ने पाक नागरिक शफीकुर्रहमान के जौंसगंज स्थित किराए के मकान के मालिक के बयान दर्ज किए। गौरतलब है कि शुक्रवार को कर्नाटक बैंगलुरू पुलिस टीम उसे अजमेर लाई थी। यहां मौका तस्दीक करवाने के बाद पुलिस उसे वापस ले गई। उसके मकान मालिक का कहना रहा कि शफीकुर्रहमान ना केवल उनके समारोह में आता जाता था, बल्कि आस-पास के लोगों के सम्पर्क में था।

दिल्ली के दिए थे दस्तावेज

पुलिस पड़ताल में आया कि वह चार साल से यहां किराए के मकान में रहा। उसने मकान किराए पर लेने के लिए खुद के दिल्ली के दस्तावेज दिए। उसके दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है।

खुदको बताया था मीडियाकर्मी

पड़ताल में आया कि शफीकुर्रहमान काले रंग के स्कूटर पर मीडिया लिखवाकर चलता था। वह खुदको सोशल मीडिया पर सक्रिय बताता था। गौरतलब है कि बैंगलूरू के जिगनी थाने में पाक नागरिकों को अवैध तरीके से भारत में पनाह दिलवाने वाले यूपी मूल के परवेज की गिरफ्तारी के बाद कर्नाटक पुलिस ने 18 पाक नागरिकों को पकड़ा था।

Leave a Comment