शहर में शुरु हुई सफाई:ठेका सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म, दो माह के मानदेय भुगतान पर बनी बात

हिण्डौनसिटी.नगर परिषद के ठेका सफाईकर्मचारियों की तीन दिन से चल रही हड़ताल शनिवार दोपहर को खत्म हो गई। उपखण्ड अधिकारी के आवास पर सभापति, उपसभापति व एसडीएम की मौजूगी मेंं में हुई वार्ता में सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने दीपावली से पहले दो माह के मानदेय के भुगतान देने के प्रस्ताव पर राजी हो गए। साथ ही सभापति व एसडीएम ने अन्य मांगों का जल्द समाधान का आश्वासन दिया। वार्ता के बाद शहर में सफाई और कचरे का उठाव शुरू हो गया।
11 माह से मानदेय के लंबित भुगतान व अनुभव प्रमाण-पत्रों की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर को नगर परिषद में दो एजेसियों के माध्यम से कार्यरत 276 ठेका सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए। दीपावली के त्योहारी सीजन में घरों व प्रतिष्ठानों में चल रही सफाई से एक दो दिन में ही कॉलोनियों व गली-मोहल्लों के नुक्कड़ों सहित मुख्य रास्तों में कचरे के ढेर लग गए। हड़ताल के दूसरे दिन सफाईकर्मचारियों के आंदोलन को तेज करने व निर्णय लेने के लिए संघर्ष समिति गठित करने पर नगर परिषद प्रशासन की ओर से वार्ता की पहल की गई। शनिवार का कार्यालयों में अवकाश होने से दोपहर में उपखंड अधिकारी के निवास पर एसडीएम व कार्यवाहक आयुक्त हेमराज गुर्जर सभापति ब्रजेश जाटव, उपसभापति लेखेंद्र सिंह व पार्षद प्रतिनिधि नरसी पाराशर ने सफाईकर्मचारी संघ के अध्यक्ष चरणदास, ठेका सफाईकर्मचारी संघ अध्यक्ष आनंद कनौतिया, दिलीप वाल्मीकि, अर्जुन जादौ, जीतेंद्र वाल्मीकि व प्रतिनिधि मंंडल के सदस्यों से वार्ता की। इसमें आयुक्त ने दीपावली के मद्देनजर फिलहाल दो माह के मानदेय के भुगतान देने की बात कही। साथ ही अन्य मांगों पर भी जल्द विचार करने का आश्वासन दिया। उपसभापति ने बताया कि परिषद में ठेका सफाईकर्मियों का करीब 23 लाख रुपए मासिक मानदेय बनता है। 11 माह के बकाया में से दो माह के 46 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा।

त्योहार को लेकर जोनों में बढ़ाए 20 सफाईकर्मी
उपसभापति ने बताया कि त्योहारी सीजन में सफाई कार्य बढ़ गया। ऐसे मेें त्योहारी सीजन में ठेका के 4 जोनों के लिए 20 सफाईकर्मचारी अतिरिक्त लगाए जाएंगे। ऐसे में प्रति जोन में अब 60 के स्थान पर 65 सफाईकर्मी कार्य करेंगे।

वार्ता से बाहर रखे ऑटो टिपर चालक
उपखण्ड अधिकारी आवास पर हुई वार्ता में ऑटो टिपर चालक व हड़ताल पर चल रहे अन्य ठेका कर्मचारियों को नहीं बुलाया गया। ऐसे में रविवार को भी शहर में घरों से कचरा संग्रहण के लिए ऑटो टिपर वाहनों के पहुंचे की संभावना कम है। उपसभापति ने बताया कि ऑटो टिपर चालकों व अन्य ठेका सफाईकर्मचारियों से सोमवार को वार्ता की जाएगी।

Leave a Comment