– रोजाना दर्जनों बसें ले जा रही सैकड़ों यात्री, कई रूट पर रोडवेज भी नहीं
अजमेर. अजमेर के केन्द्रीय बस अड्डे के बाहर दिनभर निजी बसों का समानांतर बस स्टैंड संचालित है। पूरे दिन ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यहां बसें मुहैया हैं। सुबह छह बजे से शुरू होने वाला सिलसिला देर शाम तक जारी रहता है। हालात ऐसे कि जयपुर, किशगनढ़, पुष्कर जैसे व्यस्त मार्गों पर भी निजी बसें रोडवेज बसों के आगे-पीछे खड़ी रहकर सवारियां ले जाती हैं। अनुमान के मुताबिक रोजाना करीब 50 बसें नागौर, बूटाटी, मेड़ता, डेगाना, पुष्कर, जयपुर, किशनगढ़ सहित अन्य मार्गों पर धड़ल्ले से सवारियां ले जा रही हैं।अजमेर में ऐसे कई अड्डे
अजमेर में ग्रामीण क्षेत्रों पर चलने वाली बसों के कई अड्डे संचालित हैं। कुछ स्टैंड तो कलक्ट्रेट परिसर से सटे हैं। इसके बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होती।
– जवाहर रंगमंच
– सावित्री चौराहा
– शास्त्री नगर चुंगी चौकी
– आनासागर चौपाटी जी मॉल के पास
– पुराने लोक सेवा आयोग भवन के बाहर
– एसपी ऑफिस के पीछे अंबेडकर सर्कल
– एसबीआई मुख्य शाखा टोडरमल मार्ग
———————————————————-
इन ग्रामीण मार्गों पर निजी बसें
जयपुर की ओर ग्रामीण क्षेत्र , नागौर ग्रामीण क्षेत्र, डेगाना, मेड़ता, बुटाटी, कुचामण, डीडवाना, पुष्कर, किशनगढ़।
इनका कहना है
कई बार जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को शिकायतें की जा चुकी हैं। रोडवेज के पास सीजिंग की शक्तियां नहीं हैं। आरटीओ व यातायात पुलिस के संयुक्त अभियान से कार्रवाई संभव है। प्रशासन को शिकायत दी जा चुकी है। रोडवेज को रोजाना लाखों के राजस्व का नुकसान होता है।
महेन्द्र सिंह गोठियाना, मुख्य प्रबंधक अजमेर आगार।