नव आरक्षकों ने जीवन में अनुशासन, ईमानदारी व जनता की सेवा की ली शपथ

खेरवाड़ा (उदयपुर). पुलिस ट्रेनिंग स्कूल खेरवाड़ा के परेड मैदान में नव आरक्षक बैच संख्या 53/2024 के कुल 240 प्रशिक्षणार्थियों का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज राजेश मीणा रहे। समारोह की अध्यक्षता कमांडेंट पुलिस ट्रेनिंग स्कूल खेरवाड़ा नरपत सिंह रावल द्वारा ने की। मुख्य अतिथि का रिक्रूट कांस्टेबल राम स्वरूप के नेतृत्व में परेड ने अभिवादन कर परेड का निरीक्षण किया गया। मुख्य अतिथि मीणा ने अपने उद्बोधन में नव आरक्षकों से जीवन में अनुशासन, ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही आम जनता की सेवा व उन्हें उच्च सुरक्षा प्रदान करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन कर जीवन में प्रगति के पथ पर अग्रसर होने का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय ध्वज व पुलिस ध्वज पार्टी का आगमन एवं अभिवादन के बाद कमांडेंट रावल ने प्रशिक्षणार्थियों को शपथ ग्रहण कराई। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पारितोषिक वितरण किए गए।

कमांडेंट रावल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में यूएसी प्रदर्शन एवं पुलिस बैंड ने भी शानदार प्रदर्शन किया। अंत में पीटीएस के पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कांस्टेबल नागेंद्र सिंह एवं दिलीप सिंह ने किया।

Leave a Comment