जब मंच पर राजेन्द्र राठौड़ की वारफेर करने पहुंची महिला, हाथ में थमाया 200 का नोट, खूब बजी तालियां; देखें VIDEO

Rajendra Rathore News: भाजपा के कद्दावर नेता और विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का चुनाव हारने के बाद भी क्रेज कम नहीं हुआ है। बीते शुक्रवार को जब वे एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे थे तो गांव की बुजुर्ग महिला राजेन्द्र राठौड़ की वारफेर करने पहुंची। उसने 200 रुपए का नोट दिया और ढेर सारा आर्शीवाद देते हुए कहा कि तू हारा नहीं है, तू तो राजस्थान का शेर है। इस वीडियो में महिला कहती हुई दिखाई दे रही है कि ‘राठौड़ तू हारेडो कोणी तू जीतेड़ो है’। ये नजारा देखकर वहां मौजूद लोगों ने तालियां भी बजाई।

स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे राठौड़

बता दें कि शुक्रवार को चूरू के सादुलपुर स्थित बीरमी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विभिन्न नवीनीकरण कार्य के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजेंद्र राठौड़ पहुंचे थे जिस दौरान ये वाकया हुआ। वीडियो में दिखाई दे रही बुजुर्ग महिला गांव की 65 वर्षीय ताई मोहिनी देवी हैं।

गौरतलब है कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ चूरू विधानसभा सीट से 7 बार विधायक रह चुके हैं लेकिन हाल में हुए विधानसभा चुनाव में राठौड़ ने ये सीट अपने सबसे करीबी दोस्त हरलाल सारण के लिए छोड़ दी थी और तारानगर का रुख किया था जहां से राठौड़ को कांग्रेस के नेता नरेंद्र बुढ़ानिया से हार का सामना करना पड़ा था।

Leave a Comment