VIDEO: शिक्षक संघ का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन कला भारती के रंगमंच पर शुरू

शिक्षा विभाग के सुविधा पंचांग के अनुसार दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का आगाज शुक्रवार 25 अक्टूबर से ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ। इसी कड़ी में राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का शुभारंभ हैप्पी स्कूल के कला रंग मंच अलवर पर मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि की मौजूदगी में हुआ। जहां संघ के संरक्षक मुख्य अतिथि मूलचंद गुर्जर ने साफ शब्दों में कहा शिक्षक वह दीपक है जो खुद जलकर दूसरे को रोशनी देता है। इस आधार पर प्रत्येक शिक्षक को कार्य करना है। आज  संकल्प ले की जिस उद्देश्य से इस पद पर चयन हुआ है, उसका निर्वहन करते हुए विद्यालय में आने वाले समस्त बच्चो का भविष्य बनाना हमारा कर्तव्य और उत्तरदायित्व है । मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना के पश्चात मुख्य अतिथि मूलचंद गुर्जर संरक्षक राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ, तथा विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश किराड रहे।

वही विशिष्ट अतिथि के रूप में एकीकृत महासंघ के मनोज कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी के महिपाल सिंह, मेहताब सिंह, जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मालाखेड़ा भागचंद, कार्यकारिणी के पदाधिकारी प्रमोद कुमार, हेतराम, हरि सिंह, विश्वेंद्र सिंह, सुबह सिंह गुर्जर, केसरी सिंह, मनीष चौधरी, बनवारी लाल, हरिओम पटेल, अवधेश सिंह, कविता मीणा, सहित अन्य दर्जनों पदाधिकारी का साफा माला से स्वागत सत्कार अभिनंदन रामगढ़ ब्लॉक की ओर से समस्त कार्यकारिणी व अध्यक्ष केसरी सिंह के नेतृत्व में किया गया।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मालाखेड़ा भागचंद ने बताया सरकारी विद्यालय में इन दिनों शिक्षक के ऊपर बहुत बड़ा दायित्व है, और उसको बखूबी से यह निभा रहे हैं। जो  प्रशंसा के काबिल है। वहीं शिक्षक संघ के सदस्य जिला महामंत्री मनीष चौधरी, जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, रामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष केसरी सिंह, ने भी संबोधित किया। वही दो दिवसीय शिक्षकों के इस सम्मेलन में खुले मंच पर चर्चा भी अधिकार कर्तव्य को लेकर की जाएगी जिसका सत्र भी दो दिन तक संचालित होगा।

Leave a Comment