किले की ढाल में अब तक दुकानों के अंदर रहने वाले इलेक्ट्रानिक्स सामान एलईडी, सोफासेट, फर्नीचर आदि सामान सडक़ किनारे तंबू लगाकर रखे जा रहे हैं। इसके साथ ही इसमें आकर्षक छुट दिए जाने वाले सामानों की फेरहितस्त भी बाकायदा बोर्ड के साथ लगने लगे हैं। इसी तरह मोबाइल के नए कलेक्शन भी आकर्षक दरों में बाजार में बोर्ड के साथ सामने लगाए गए हैं। इसमें विभिन्न कंपनियों के नाम से वारंटी आदि की प्राथमिक सूचनाएं अब बोर्ड से ही खरीदारों को मिल जा रही है।
रंगीन पोस्टर व मुखौटों से बदला रंग
शहर के पुराना हॉस्पिटल, नया दरवाजा, किले की ढाल, गांधी चौक, सदर बाजार, तिगरी बाजार, दिल्ली दरवाजा, केन्द्रीय बस स्टैंड एवं मूण्डवा चौराहा के साथ ही डेह रोड पर रंगीन पोस्टरों का पूरा बाजार ही बस गया है। देवी, देवताओं से लेकर फिल्म स्टार्स के पोस्टर विभिन्न प्रकार की मुद्राओं में अपने आकर्षक कलर में दुकानों पर सज गए हैं। रंगीन मुखौटों में डरावने मुखौटों के साथ ही इस बार छोटा भीम का पोस्टर एवं मुखौटा दोनो ही बाजार में आया है। यह भी बेहद आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। इसके साथ ही आकर्षक गोल आकार में शीशे के जार एवं बिजली की झालरों से सजी दुकानों के साथ ही बाजार का अब पूरा लुक ही बदला हुआ नजर आने लगा है।