Jodhpur News: स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा फिर जोधपुर पहुंचे। उनके जोधपुर प्रवास के दौरान नगर निगम से हटाए गए कंप्यूटर ऑपरेटर्स उनसे मिलने सर्किट हाउस पहुंचे। उन्होंने मंत्री से निर्दोष कंप्यूटर ऑपरेटर्स को बहाल करने की गुहार लगाई। उनके ज्ञापन देने और अपनी पीड़ा रखने के बाद मंत्री खर्रा ने कहा कि जो 20-25 दोषी कंप्यूटर ऑपरेटर हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
निर्दोष कंप्यूटर ऑपरेटर की दिवाली काली नहीं होगी। खर्रा ने पिछले सप्ताह जोधपुर प्रवास के दौरान समीक्षा बैठक में फर्जी पट्टों से संबंधित शिकायतों को लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर्स को एक वर्ष से अधिक समयावधि तक नहीं लगाने के लिए कहा था। इसके बाद तीन दिन पहले निगम आयुक्त टी शुभमंगला ने सभी 160 कंप्यूटर ऑपरेटर को हटाने के निर्देश दे दिए। नगर निगम उत्तर व दक्षिण की महापौर के कहने के बाद भी आयुक्त ने कंप्यूटर ऑपरेटर को वापस काम पर नहीं लगाया। इसके चलते कंप्यूटर ऑपरेटर्स खर्रा के जोधपुर आने पर उनसे मिले और निर्दोष ऑपरेटर्स को नहीं हटाने की गुहार लगाई।
मंत्री ने निर्दोष कंप्यूटर ऑपरेटर्स को नहीं हटाने और कंप्यूटर ऑपरेटर का मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया। कंप्यूटर ऑपरेटरों से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री खर्रा ने कहा कि समीक्षा बैठक में फर्जी पट्टों के प्रकरण सामने आए थे। इनमें कुछ कंप्यूटर ऑपरेटर्स की भी मिलीभगत होने की शिकायतें थी। इन शिकायतों पर फर्जी पट्टा प्रकरण में लिप्त कंप्यूटर ऑपरेटर्स के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए थे। इस पर अधिकारियों ने कंप्यूटर ऑपरेटरों को हटाने की कार्रवाई की।
निगम में काम रहा बाधित
मंत्री खर्रा के मौखिक निर्देश की पालना में 160 कंप्यूटर ऑपरेटर को अचानक हटा देने के बाद तीन दिन से निगम का काम-काज प्रभावित हो रहा है। मुख्य रूप से लीज शाखा, नाम स्थानांतरण, पट्टा अभिलेख, भवन अनुमति आदि सभी शाखों में कामकाज लगभग ठप हो गया है। कंप्यूटर ऑपरेटर्स के अभाव में ऑनलाइन काम ठप पड़ा है। आम जनता ऑनलाइन आवेदन कर रही है तो उनका निस्तारण नहीं हो रहा। न ही जनता को उचित जवाब दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- जोधपुर में सात माह की बच्ची को लावारिस छोड़ गई मां, भूख-प्यास से तड़प रही थी मासूम