बड़ी खबर: EO/RO भर्ती परीक्षा 2022 रद्द, RPSC ने इस वजह से उठाया ये बड़ा कदम

RPSC Big Updates: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा EO/RO परीक्षा 2022 को निरस्त कर दिया गया है। आयोग ने प्रेस नोट जारी कर इस बात की जानकारी दी। आयोग के मुताबिक, 14 मई 2023 को आयोजित इस एग्जाम में कई परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से नकल की गई है। एसओजी की जांच के दौरान इसके पुख्ता सबूत पाए गए हैं। अब तक कई विद्यार्थियों पर ब्लूटूथ से नकल करने का आरोप दर्ज करवाया जा चुका है। एसओजी की जांच के दौरान प्रमाणित हुआ है कि परीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में नकल की घटनाएं हुई हैं।

फिर से होगी परीक्षा

Press Note Regarding Cancellation of EO/RO Exam 2022 (Exam Date 14/05/2023) is available on https://t.co/G8d9jRVUgM

— RPSC, Ajmer (@RPSC1) October 25, 2024

आयोग ने कहा कि EO/RO परीक्षा 2022 का आयोजन फिर से होगा। भविष्य में जल्द ही परीक्षा को लेकर अपडेट जारी किया जा सकता है। बता दें कि 14 मई 2023 को कुल 111 पदों के लिए EO/RO परीक्षा 2022 का आयोजन हुआ था। परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में अब तक 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिसके बाद अब आयोग ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया।

करीब 2 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में हुए थे शामिल

आरपीएससी द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक, 14 मई 2023 को 111 पदों के लिए आयोजित राजस्व अधिकारी ग्रेड-।। और अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV स्वायत शासन विभाग प्रतियोगी परीक्षा (EO/RO परीक्षा 2022) में 1 लाख 96 हजार 483 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

पात्रता जांच और documents verification के लिए जारी विचारित सूची में कुल 311 अभ्यर्थी शामिल थे। कई आरोपियों पर परीक्षा में नकल करने के संबंध में थाने में मामले दर्ज कराए गए जिससे यह स्पष्ट हुआ है कि परीक्षा केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व ब्लूटूथ के द्वारा नकल (परीक्षा में गड़बड़ी) हुई है।

यह भी पढ़ें: दीपोत्सव से पहले मां ने किया पराया, अस्पताल के पालने में अकेली मिली नवजात, प्यार से नाम मिला ‘दीया’

Leave a Comment