कोटपूतली-बहरोड़. जिला पुलिस की ओर से वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मांढण थाना पुलिस टीम ने 10,000 रुपए के इनामी अपराधी जितेंद्र उर्फ टोनी पुत्र रमेश ( 27 ) निवासी मनेठी, जिला रेवाड़ी, हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। टोनी टोल प्लाजा काठुवास पर मासिक वसूली और मारपीट के मामले में फरार चल रहा था।
मांगी थी मासिक वसूली
31 मई 2024 की रात टोल प्लाजा काठुवास पर कुछ बदमाशों ने मारपीट और तोडफ़ोड़ की थी। शिकायतकर्ता नरेशचंद ने बताया कि रात करीब 11.50 बजे दो गाड़ियों से 7-8 लोग उतरे। इनमें से एक बिना नंबर प्लेट के बोलेरो कैम्पर और दूसरी वर्ना कार थी। टोनी मनेठी और जीतू सुजापुर नामक आरोपियों ने बंदूक दिखाकर कर्मचारियों को धमकाते हुए 2 लाख रुपए मासिक वसूली की मांग की।
संपत्ति को हुआ नुकसान
मारपीट के दौरान एक टोल कर्मी हिमांशु सैनी को चोटें आईं जिसका इलाज रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। घटना से टोल संचालन ठप हो गया और 1.5 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ साथ ही सरकारी संपत्ति को 1.5 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज और वृताधिकारी बहरोड़ कृतिका यादव की देखरेख में विशेष टीम का गठन किया गया। मांढण थानाधिकारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी जांच के माध्यम से जितेंद्र उर्फ टोनी को पकडऩे में सफलता हासिल की।
अब तक 5 जने गिरफ्तार
अब तक इस मामले में 5 आरोपी नीरज यादव, अंकित, प्रवीण उर्फ मोनू, जितेंद्र उर्फ जीतू, और आशीष उर्फ वाडरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र उर्फ टोनी से पूछताछ जारी है।मामले में एक अन्य वांछित आरोपी विजेंद्र उर्फ लाण्डा की तलाश अभी जारी है।