कचहरी रोड पर धूल के गुबार, मार्टिंडल ब्रिज के नीचे रास्ता बंद

अजमेर. गत सप्ताह जोर-शोर से शुरू हुआ कचहरी रोड पर नाला निर्माण व मार्टिंडल ब्रिज पर सीसी रोड निर्माण उतना ही सुस्त हो गया है। कचहरी रोड पर नाला निर्माण कार्य अधूरा होने से दिनभर धूल के गुबार उड़ते रहते हैं। मार्टिंडल ब्रिज के पास ब्यावर रोड जीसीए चौराहे पर रास्ता बंद कर रखा है। व्यापारियों ने इस लेटलतीफी के चलते इस दीवाली पर तो कारोबार की उम्मीद पूरी तरह छोड़ दी है।

मार्टिंडल ब्रिज के पास किराना व्यवसायी मनोज सिंघल ने बताया कि ठेकेदार का काम देखने वाला और निगरानी रखने वाला कोई नहीं है। ठेकेदार ने मौके पर आधा-अधूरा काम करने के बाद रोलर व मशीनें यहीं छोड़े रखकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। दोपहिया वाहन के लिए रास्ता छोड़े जाने से धंधे की कुछ उम्मीद रहती। इस बदइंतजामी से अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं है।छह माह से भुगत रहे परेशानी

शहर के मदार गेट, पुरानी मंडी, घी मंडी, पड़ाव, नला बाजार आदि क्षेत्रों में जाने के लिए लाल फाटक होते हुए नर्सिंग होम के सामने से गुजर रहे इस मार्ग पर गत छह माह से हालात खराब हैं। अब यहां विधायक कोष से 42 लाख रुपए की सीसी व डामर रोड का कार्य किया जा रहा है। लेकिन त्वरित कार्य नहीं होने से दीपावली पूर्व काम पूरा होना मुश्किल नजर आ रहा है।पैचवर्क होना था, सीसी रोड कार्य शुरू किया

स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि जनप्रतिनिधियों के निर्देश के बाद यहां पैचवर्क न होकर सीसी रोड निर्माण कार्य शुरू कर दिया। यह काम भी धीमी गति से हो रहा है। त्योहारी सीजन में यह कार्य पूर्ण होता नजर नहीं आ रहा। व्यापारी मधुसूदन सिंगल, जय करना, चितलेश जैन, विजय करना, भारती कोहली, दिनेश बोहरा आदि व्यापारियों ने रोष जताया है।कचहरी रोड पर धूल के गुबार

कचहरी रोड पर गत रविवार को अतिक्रमण हटाने की मैराथन कार्रवाई के बाद अब काम बहुत ही मंद गति से हो रहा है। कई घरों-दुकानों में चार-पांच दिन से बिजली नहीं है। इससे लोग काफी परेशान है। नाला निर्माण अधूरा होने के कारण वाहनों की आवाजाही के दौरान धूल उड़ती है।

Leave a Comment