शादी के 8 साल बाद गूंजी थी किलकारी, फिर 19 दिन के नवजात को आखिर किसने टंकी में डुबोकर मार डाला

मायंडा/डाबला. शादी के 8 साल बाद घर में किलकारी गूंजी थी। 19 दिन पहले बालक के जन्म से घर में खुशियों का माहौल था। 8 नवंबर को कुआं पूजन होना था लेकिन घर में अचानक सन्नाटा छा गया। मंगलवार देर रात मासूम को किसी ने पानी की टंकी में डुबोकर मार दिया।

दादी की आंख खुली तो बच्चा गायब

मामला डाबला के पास गांव जीलो की नई बस्ती का है। मृतक बालक की बुआ पिंकी ने बताया कि नवजात अपनी दादी के पास सो रहा था। रात करीब 12 बजे के दादी की आंख खुली तो बच्चा गायब था। दादी ने परिवार के लोगों को जगाया तो सभी बच्चे को खोजने में लग गए। तभी घर में बने बाथरूम के सामने के बगल रखी टंकी का ढक्कन खुला हुआ दिखा। जब टॉर्च से देखा तो बालक पानी में पड़ा था। सूचना पर पुलिस ने शव को जीलो अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बुधवार सुबह अस्पताल में ग्रामीणों ने नवजात के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

मां पुलिस की निगरानी में

जीलो निवासी बालक के पिता कृष्ण कुमार रतनगढ़ में फायर ब्रिगेड में तैनात हैं। शादी के 8 साल बाद उनके घर में किलकारी गूंजी थी। पुलिस घटना के बाद से ही हर पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने मासूम की मां को निगरानी में रखा है।

मामले में मृतक नवजात के दादा बचना राम ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस हर पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। – राजवीर सिंह
थाना प्रभारी, डाबला

यह भी पढ़ें: Jaipur News: दिवाली पर यातायात की नई व्यवस्था होनी थी लागू, एक घंटे के ट्रायल में परकोटा हो गया जाम

Leave a Comment