जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इनमें कांग्रेस व भाजपा ने सभी सातों सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इधर भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने भी सात में दो सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। अब केवल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) का इंतजार है। रालोपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। विशेषतौर से खींवसर सीट से किसे चुनाव लड़ाया जाएगा, इस पर सभी की निगाहें हैं।
सबसे पहले भाजपा ने छह सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए थे। इसके बाद शेष एक सीट चौरासी पर गुरुवार सुबह टिकट घोषित कर दिया। कांग्रेस ने बुधवार देर रात एक साथ सातों सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Diwali Holiday 2024: दीपावली अवकाश 27 से, लेकिन कल से ही बंद हो जाएंगे सरकारी स्कूल
रालोपा एक सीट पर लडेंगी या तीन सीट पर अभी तय नहीं
रालोपा का सबसे ज्यादा दबदबा नागौर जिले की खींवसर सीट पर रहा है। सांसद हनुमान बेनीवाल व उनकी पार्टी का ही यहां वर्चस्व रहा है। खींवसर सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी व उसके भाई में से एक को टिकट मिलना तय है। हालांकि इसका खुलासा बेनीवाल ने अभी तक नहीं किया है। इसके अलावा पिछले दिनों हनुमान बेनीवाल ने खींवसर सहित तीन सीटों पर रालोपा के प्रत्याशी उतारने के लिए कहा था। पिछले दिनों बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस से यदि गठबंधन नहीं होता है तो खींवसर, देवली-उनियारा के अलावा एक और अन्य सीट से रालोपा अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।
यह भी पढ़ें: फिर टिकट से वंचित रह गए नरेश मीणा, फूट-फूट कर रोए…बोले “अब नहीं लडूंगा चुनाव”
यह भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव: अवैध नकदी, शराब, नशीले पदार्थ का पर्दाफाश, अब तक 13.5 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध सामग्री जब्त