चढ़ रहा सूरज का पारा, धूप नहीं छोड़ रही जैसाण का पीछा

स्वर्णनगरी जैसलमेर में दोपहरी की धूप की तल्खी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अक्टूबर माह के अब चंद दिन ही शेष बचे हैं और दिवाली का त्योहार आने वाला है लेकिन मौसम पूरी तरह से पलटने को तैयार नहीं है। अलसुबह शीतल हवाओं का जोर दिन चढऩे के साथ खत्म हो जाता है और तेज गर्मी के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना अब भी मुहाल बना हुआ है। मौसम विभाग ने गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 37.0 और न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया जो गत बुधवार को क्रमश: 36.4 और 22.6 डिग्री रहा था। इस तरह से जहां अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई वहीं न्यूनतम तापमान में 1.3 डिग्री की गिरावट आ गई। शाम के बाद मौसम बेहतरीन बन रहा है। देर रात से तडक़े के समय गुलाबी ठंडक का भी अहसास हो रहा है लेकिन दिन में तेज धूप का सितम जारी है।

Leave a Comment