Watch Video : यहां सड़क के बीच भिड़े दो सांड, मची अफरा-तफरी

पाली शहर की सड़कों पर विचरण करते बेसहारा मवेशियों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। मंगलवार रात शहर के बांगड़ अस्पताल के निकट स्थित पानी की दो टंकी मार्ग पर दो सांड आपस में भिड़ गए। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सांडों की चपेट में आने से दम्पति घायल हो गए। कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात बांगड़ अस्पताल के निकट स्थित पानी की दो टंकी मार्ग पर दो सांडों के बीच करीब आधे घंटे तक जमकर लड़ाई हुई। इस दौरान बांगड़ अस्पताल में अपने परिजन को खाना देने आए रमेश भाट व रूकमा देवी इनकी चपेट में आकर चोटिल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।

वहीं, सड़क किनारे पड़ी दो बाइक व दो स्कूटी भी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। अस्पताल के निकट दुकानदारों ने सांडों की लड़ाई को शांत करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। वहां मौजूद लोगों ने सांडों पर पानी डालते हुए डंडे मारकर दूर भगाया।

Leave a Comment