यूपी की एसओजी पुलिस बनकर चोरों को लूटने का प्रयास करने वाली एक गैंग के 6 लोगों को बिसाऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे थे। इनमें से दो जने यूपी पुलिस में तैनात हैं। पुलिस ने कई गांवों में पीछा कर पकड़ा। थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की चूरू जिले के गांव खासौली में लाल रंग की यूपी नम्बर की एक कार खड़ी है। उसमें बैठे युवक राजस्थान रोडवेज में बैठी सवारियों को जबरन डरा-धमकाकर अपनी कार में बैठाकर बिसाऊ की तरफ जा रहे हैं। उनके पास हथकड़ी भी है। वह अपने-आपको एसओजी पुलिस में बता रहे हैं। सूचना पर बिसाऊ गांगियासर तिराहे पर थानाधिकारी यादव के नेतृत्व में अंकित कुमार, श्रीराम, लालचन्द, विकास आदि की टीम गठित कर नाकाबंदी शुरू की गई। इस दौरान चूरू की तरफ से यूपी नम्बर की लाल रंग की आ रही कार को रोकने के लिए इशारा किया गया तो कार के चालक ने बैरिकेड के टक्कर मारते हुए पुलिस जाब्ते पर हमला कर भाग गए। इस पर झुंझुनूं पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देकर जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई। बिसाऊ पुलिस की टीम कार का पीछा करते हुए चुड़ैला का बास, बास भीमसरिया, लुटटू, कोलिण्डा, रोहिड़ा बस स्टैंड तक पहुंची। इस दौरान पुलिस को कोलिण्डा की तरफ जाते समय गांव की रोही में लाल रंग की कार सामने से आती दिखाई दी। इस पर गाडी को कार के आगे लगाकर रोका गया और तलाशी ली गई। इसमें 6 लोग व रोडवेेज बस से उतार कर लाए गए एक महिला व एक पुरुष भी बैठे थे। बस में से दोनों महिला-पुरुष को चोर बताकर उतारा गया था। पुछताछ में सामने आया कि दो युवक रिंकू सिंह व अमित कुमार यूपी पुलिस में तैनात हैं। इसमें रिंकू सिंह गैंग का मुखिया है, जो यूपी के चोरों को पुलिस का डर दिखाकर लूटता है। पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना दुजाणा, बादलपुर यूपी निवासी रिंकू सिंह पुत्र महेश कुमार गुर्जर, सांई एक्लेव कालोनी तारपुर रोड़, कुतुम्बशहर यूपी निवासी अमित कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह गुर्जर, जगतपुरा हाउस नम्बर 486, नई दिल्ली निवासी अनुज नागर पुत्र ओमपाल नागर गुर्जर, मकान नम्बर 342, सेक्टर 11 माता कालौनी विजय नगर, गाजियाबाद निवासी मीनू रानी पुत्री देशराज राजपूत, हासुपूर, गढमुक्तेश्वर यूपी निवासी मुनकात पुत्र फतेह मोहम्मद मेव, गणपति विहार गली नम्बर 4 सरदाना रोड़, कंकर खेडा़, यूपी निवासी आकाश शर्मा पुत्र मांगीराम को गिरफ्तार किया गया है।
