सीईटी परीक्षा-2024: पेपर देने के बाद घर लौटने के लिए ट्रेनों और बसों में भीड़, सीट के लिए मारामारी

जोधपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से चल रही सीईटी परीक्षा-2024 (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) में बुधवार को दोनाें पारियों में मिलाकर 86 फीसदी उपस्थिति रही। जोधपुर में परीक्षा के लिए जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण के अलावा फलोदी, बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा जिलों के अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र बनाए हैं। बाड़मेर-जैसलमेर के कई पुरुष अभ्यर्थियों को अजमेर परीक्षा केंद्र दिया है। रोडवेज ने अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का प्रवेश पत्र दिखाने पर फ्री यात्रा की सुविधा दी है, लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने से रोडवेज को बसों की व्यवस्था करने में पसीना आ रहा है। बाड़मेर से अभ्यर्थी जोधपुर पहुंचकर फिर आगे अजमेर जा रहे हैं। बुधवार दोपहर को भी रोडवेज बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। बसों में सीट के लिए मारामारी रही। लम्बी कतारों में अभ्यर्थी परेशान रहे।

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने की मशक्कत करते परीक्षार्थी।

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने की मशक्कत करते परीक्षार्थी।

ट्रेन के कोच में आपातकालीन खिड़की से अंदर घुसते लोग।

रोडवेज बस में अंदर घुसने के लिए लगी भीड़।

रोडवेज बस के इंतजार में कतार लगाकर बैठे परीक्षार्थी।

रोडवेज बस में खिड़की से अंदर घुसते युवक।

रोडवेज बस में खिड़की से अंदर घुसते युवक।

Leave a Comment