नरैना. साखून उपतहसील मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह सहित कई कार्यक्रमों में उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचन्द बैरवा ने शिरकत की। उपमुख्यमंत्री डॉ.बैरवा ने कहा कि खिलाड़ियों को निखारने, उनको प्रोत्साहित करने का कार्य व दायित्व हमारा है। वर्तमान की प्रतिभाएं विकसित भारत की बुनियाद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के लक्ष्य में युवा प्रतिभाओं की भागीदारी आवश्यक है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में खेल प्रतिभाओं व सुविधाओं का विकास व उनको प्रोत्साहित करने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। उन्होंने जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता की विजेता टीमों व खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उपमुख्यमंत्री डॉ.बैरवा ने जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में आयोजित सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया।