– श्याम भजनों पर झूमे श्याम प्रेमी
– श्याम परिवार के तत्वावधान में सप्तम वार्षिकोत्सव का भजन संध्या के साथ हुआ समापन
– मुंबई, कोलकाता के साथ ग्वालियर के गायक कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां, पुष्प के साथ इत्र की वर्षा व आतिशबाजी की
नावांशहर. शहर में मिठड़ी रोड पर मंगलवार को श्याम परिवार के सप्तम वार्षिकोत्सव के तहत मंगलवार को दूसरे दिन श्याम भजन संध्या का आयोजन हुआ। श्याम परिवार के सदस्यों ने गणेश वंदना व वैदिक मंत्रोच्चार से भजन संध्या का शुभारंभ किया। श्याम परिवार से जुड़े तीन सौ से अधिक परिवारों ने बाबा श्याम की ज्योत जगाई। गौतम खंडेलवाल, तुषार गौड़, नरेंद्र अजमेरा, ललित चावड़ा, मुरली पारासर, प्रदीप व्यास, मुदित शर्मा, राधेश्याम स्वामी ने शुरुआत में भजनों की प्रस्तुतियां दी।
अध्यक्ष राजेश गोयल, सचिव अनिल कुमार गौड़ ने बताया कि मुंबई से आए गायक प्रमोद त्रिपाठी, कोलकाता से आए अमोल-शुभम तथा ग्वालियर की वैष्णवी शर्मा ने श्याम बाबा के अनेक भजनों की प्रस्तुतियां देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
श्याम प्रेमियों का बाहर से कलाकरों ने जीता दिल
श्याम भजन संध्या में मुम्बई से आए प्रमोद त्रिपाठी ने नैना जो मिले हैं सरकार से…श्याम का रंग चढ़ गया, ऐसा मुस्कराया श्याम प्यार से। बाबा तन्न नौकर मन नौकरी मिल जासी…श्याम तुमसे ही चले मेरा जीवन का काफिला.., तेरा शुक्रिया। खाटू आने जाने से किस्मत बदल जाती ..रोज-रोज श्याम से मिलने आते हैं श्याम भी आंख में बस जाते हैं।
कोलकाता के अमोल-शुभम पाराशर ने कन्हैया आजा-आजा, सांवरे आजा-आजा, लग्न तुमसे लगा बैठे जो देखा जाएगा। चाहे जैसे मुझे रख लो,कुछ ना कहूंगा में..। तू मेरा साथ ही इस आस पे में जिंदा हू। हीरा मोत्या जड़ी-जड़ी, संकट काट घड़ी-घड़ी, मारे सिर पे..बाबा श्याम घुमा दे मोर छड़ी..। वैष्णवी शर्मा ने पांडव कुल अवतार…बड़ो अलबेलों है। एक नजर कृपा कर दो मानू का एहसान…संकट हमारा कैसे कटेगा, तुम ना सुनोगे, कौन सुनेगा भजन सुनाकर श्याम भक्तों को खूब नचाया।
श्याम बाबा का 10 घंटे में हुआ भव्य शृंगार, 5 क्विंटल पुष्प लगे
राधेश्याम स्वामी व कैलाश गौड़ ने बताया कि श्याम बाबा के शृंगार में दस घंटे का समय लगा। जयपुर से आए कलाकार राहुल शर्मा ने महल की तर्ज पर बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार किया। खाटूश्याम बाबा के निज मन्दिर स्वर्ण-रजत जड़ित दरबार को तैयार किया गया। पां क्विंटल पुष्प से बाबा श्याम की झांकी सजाई गई।