बाड़मेर में समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) मंगलवार को दो केंद्रों पर हुई। पहले दिन हाई स्कूल और गांधी चौक स्कूल में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू हुई। केंद्रों पर दो पारियों में 1379 परीक्षार्थी शामिल हुए।
दोनों केंद्रों पर अधिकांश अभ्यर्थी दिव्यांग व महिलाएं
बाड़मेर के दोनों केंद्रों पर प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों की कड़ी जांच की गई। शहर के दोनों केंद्रों पर अधिकांश अभ्यर्थी दिव्यांग व महिलाएं ही रहीं। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि 24 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निर्धारित ड्रेस कोड को जांचने के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा पक्ष में बैठने की अनुमति दी गई।
पहली में 160 व दूसरी पारी में 141 अनुपस्थित
नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने बताया कि पात्रता परीक्षा में मंगलवार को 1379 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें प्रथम पारी में 680 एवं द्वितीय पारी में 699 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि क्रमश: 160 एवं 141 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र, लेटेस्ट फोटो, ट्रांसपेरेंट बॉल पेन और अपडेटेड फोटो आईडी के अलावा अन्य किसी सामग्री के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। एक परीक्षा कक्षा में 24 अभ्यर्थियों को बैठाया गया।
दूसरे दिन 46 बसें बाड़मेर से चलाई
रोडवेज डिपो मुख्य प्रबंधक ओम प्रकाश पूनिया ने बताया कि बाड़मेर जिले से अन्य जिलों में जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए मंगलवार को 46 बसें चलाई गई। इसमें 15 बसें अजमेर एवं 31 बसें जोधपुर के लिए संचालित की गई। अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए नियमित अंतराल से बसों का संचालन किया गया।