राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से अलवर शहर में सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकण्डरी लेवल की प्रथम पारी का एग्जाम खत्म होते ही सड़कों पर जाम लग गया। परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थी जल्द से जल्द बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन पहुंचने की जुगत में दिखे। इस कारण से परीक्षार्थी के साथ ही आम जन भी इस जाम में फंसे नजर आए। सीईटी की परीक्षा के कारण 24 अक्टूबर तक (तीन दिन) तक यही स्थिति रहने वाली है। परीक्षा में शामिल होने के लिए अलवर में 1.29 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। तीनों दिन दो पारियों में सुबह 9 से दोपहर 12 और दूसरी पारी में दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक परीक्षा होगी। अलवर जिले में बोर्ड ने 74 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। प्रत्येक पारी में 21,648 अभ्यर्थी और छह पारियों में एक लाख 29 हजार 888 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। तय समय के बाद आने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मिनी सचिवालय में एडीएम सिटी के कार्यालय में परीक्षा नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा। मालाखेड़ा, रामगढ़ और खैरथल-तिजारा में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नकल रोकने के लिए 13 सतर्कता दल और कुल 74 उप समन्वयक दल का गठन किया गया है।
