धौलपुर. जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने बाड़ी रोड स्थित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने बिना किसी सूचना के पहुंचने से यहां नर्सिंग स्टाफ में हडक़ंप मच गया। जिला कलेक्टर ने यहां वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था देखी। यहां पर अव्यवस्था मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। जिस पर उन्होंने पीएमओ डॉ.विजय सिंह को सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने अस्पताल के दवा काउंटर पर जाकर दवाइयों की जांच की। साथ ही उन्होंने दवा स्टाक के बारे में भी जानकारी ली। मेल मेडीकल सर्जिकल वार्ड, फीमेल मेडिकल सर्जिकल वार्ड, दवा वितरण केंद्र, प्रसूति वार्ड, सीसीटीवी कैमरे और अस्पताल परिसर का भी निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने चिकित्सक और अन्य कार्मिको के उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीज व उनके परिजनों ने इलाज को लेकर जानकारी ली और अस्पताल में मिली रही सुविधाओं के बारे में भी फीडबैक लिया। जिला कलक्टर ने पीएमओ को व्यवस्थाओं में और सुधार करने और बेहतर चिकित्सा सुविधा बीमार व्यक्ति को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।