Mandi News: 5 दिन मंडी में रहेगा नीलामी अवकाश, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के प्रवेश का भी समय तय

Mandi Tractor-Trolley Entry Timings: छबड़ा कृषि उपज मंडी में मंगलवार से कृषि जिंस से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रात्रि 9 बजे से दूसरे दिन सुबह 10 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, 29 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक नीलामी अवकाश रहेगा। ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष किशन कालरा के अनुसार मंडी में माल की आवक अधिक होने के कारण दिन में किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली मंडी में प्रवेश करने के कारण तथा तुल चुके खाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियों बाहर निकलने के दौरान दिनभर मंडी में जाम लगा रहता हैं। इससे भारी अव्यवस्था होती हैं। इसलिए मंगलवार से कृषि जिंस से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को मंडी में रात्रि 9 बजे से दूसरे दिन सुबह 10 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा अर्थात् प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक मंडी प्रांगण में किसानों के माल का प्रवेश बंद रहेगा। यह व्यवस्था आगामी सूचना तक जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें : गाय की नीलामी के टूटे सारे रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार बिकी इतनी महंगी गाय, जानें कीमत

कालरा ने बताया कि धनतेरस से रविवार तक मंडी में नीलामी बोली का अवकाश रहेगा। चार अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे पूजन पश्चात् 10 बजे से धनिया, मक्का एवं लहसुन की नीलामी बोली लगाई जाएगी। शेष कृषि जिंसों की नीलामी बोली भी अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही लगाई जाएगी।

Leave a Comment