जयपुर। परकोटा क्षेत्र की पुरानी बस्ती, पांच चौकड़ियां, बासबदनपुरा, कंवर नगर समेत बड़े इलाकों में रह रही 6 लाख की आबादी को पानी भरने के लिए तड़के 3 बजे से रात 11 बजे तक जागना नहीं पड़ेगा। पुरानी बस्ती में तड़के 3:45 बजे पानी भरने के लिए महिलाओं के रातभर जागने की व्यथा- जागती रहो, क्योंकि प्रथम प्रहर का प्रहरी बना हुआ है जलदाय विभाग शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसे जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने गंभीरता से लिया और परकोटा क्षेत्र में सप्लाई का शेड्यूल बदल कर राहत देने के आदेश दिए।
जलदाय इंजीनियर सक्रिए हुए और समाधान की दिशा में काम शुरू किया। बीते एक महीने से क्षेत्र में तड़के से रात 11 बजे तक अलग-अलग समय पर होने वाली सप्लाई की मॉनिटरिंग के बाद अब बुधवार सुबह से परकोटा क्षेत्र में सप्लाई का नया शेड्यूल लागू होगा।
यह भी पढ़ें: टॉपर नहीं पढ़ पा रहे चिट्ठियों पर लिखे पते, फिर कैसे बन गए डाक सेवक? ऐसे हुआ खुलासा
इस तरह खुली राह
रामनिवास बाग पंपिंग स्टेशन से परकोटा की सप्लाई को दो भागों में बांटा गया।
झालाना के भूजल विभाग परिसर में अत्याधुनिक पंपिंग स्टेशन को शुरू किया गया।
दिल्ली रोड से आमेर तक रामनिवास बाग की जगह भूजल विभाग पंप हाउस से सप्लाई शुरू की।
रामनिवास बाग पंपिंग स्टेशन पर भार कम किया।
पत्रिका में उजागर होने पर अधिकारियों को समाधान के निर्देश
पुरानी बस्ती समेत अन्य चौकड़ियों में पानी के इंतजार में महिलाओं की रात भर जागने की व्यथा पत्रिका में उजागर होने पर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। वर्षों पुरानी सप्लाई व्यवस्था को बदलना कठिन टास्क था। बीते एक महीने में कई बैठकें, फील्ड वर्क के बाद विभाग के अधिकारी यह टास्क पूरा करने जा रहे हैं।
–कन्हैया लाल चौधरी, जलदाय मंत्री
यह भी पढ़ें: एसओजी ने 11 अभ्यर्थी सहित 17 को किया गिरफ्तार, अब खुलेंगे कई बड़े राज