सूने घर में घुसे चोर, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं टूटी तिजोरी तो गुस्से में सामान बिखेर दिया

crime news : भंवरगढ़. कस्बे के वार्ड 7 स्थित एक सूने मकान में रविवार दोपहर बाद चोरों ने ताला तोडकऱ चोरी का प्रयास कियाl तिजोरी का ताला नहीं टूटने के कारण चोरी होने से बच गई। पीडि़त हजारीलाल राठौर ने बताया कि रविवार दोपहर 12 के लगभग उनकी पत्नी एवं बच्चे कोटा गए थे। वह किराने की दुकान पर थे। 3 बजे के बाद जैसे ही वह दुकान से थोड़ी दूर पर स्थित अपने सूने घर को देखने गए तो वहां दो कमरों के ताले टूटे मिले। ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने अंदर देखा तो अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था। सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने पास में रखी तिजोरी का लोक तोडकऱ खोलने का प्रयास किया, ङ्क्षकतु वह नहीं खुल पाई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच प्रारंभ कर दी।
थाना प्रभारी सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि मकान के पास ही थोड़ी दूर पर आरसीसी के मजदूर छत का काम कर रहे थे। हो सकता है उनकी खटपट की आवाज की वजह से पड़ोसियों को जानकारी नहीं मिली हो। चोरों द्वारा केवल ताले तोड़े गए हैं। किसी भी प्रकार की चोरी नहीं होने से पुलिस व पीडि़त ने राहत की सांस ली है। इधर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

Leave a Comment